• img-fluid

    सिंहस्थ क्षेत्र के रहवासी करेंगे आज से आंदोलन, कांग्रेस देगी धरना

  • October 02, 2021

    • जब मकान बने थे तो जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी भी इसके भागीदार रहे, उनके खिलाफ हो एफआईआर

    उज्जैन। सिंहस्थ में कटी कॉलोनियों के मकानों को हटाने के लिए प्रशासन अड़ा हुआ है तथा एक-दो दिन में जेसीबी चल सकती है। इसी बीच आज से रहवासियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है तथा कांगे्रस द्वारा धरना भी दिया जाएगा। सिंहस्थ मेले की आरक्षित भूमि पर कॉलोनी काटने के मामले में अब बवाल बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने 334 मकान तोडऩे की योजना बना ली है, वहीं दूसरी ओर इन क्षेत्रों में गरीब लोग निवास करते हैं। इनमें से किसी ने पतासी बेच कर तो किसी ने हम्माली कर मकान बनाया है। कोई ऑटो रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन कर रहा है। इन सभी का कहना है कि ऐसे में यदि हमारे घर टूटे तो हम कहां जाएंगे। पीपली नाका क्षेत्र के ग्यारसी नगर, ज्ञान का टेकरा, तिलकेश्वर के पीछे और आशु माता मंदिर के पीछे के करीब तीन सौ से अधिक मकान हैं जिन्हें तोड़ा जाना है।



    जैसे ही मकान मालिकों को नोटिस मिले तो वे पिछले 3 दिनों से जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। कल भी उन्होंने सांसद से चर्चा की। इसके बाद जब उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो थक हार कर सभी राजीव गांधी प्रतिमा के समक्ष पीपली नाका के यहां आकर धरने पर बैठ गए। इन सभी का नेतृत्व कांग्रेस नेता विवेक यादव, पूर्व पार्षद मुकेश भाटी, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक भाटी कर रहे हैं। अशोक भाटी ने आज बताया कि शाम से सभी रहवासियों के साथ पीपली नाका चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मांग की कि पिछले दिनों इस क्षेत्र में जिन जनप्रतिनिधियों ने निजी भूमि पर सड़कें बनाकर अवैध कालोनियों को लाभ पहुंचाया। ऐसे जनप्रतिनिधियों पर भी मामले दर्ज होना चाहिए तथा कालोनाइजरों से रिकवरी कर इन गरीब लोगों को छत मुहैया कराना चाहिए।

    भाजपा के नेता निपटा रहे हैं एक-दूसरे को..
    दिखाई तो यह दे रहा है कि जिला प्रशासन सिंहस्थ 2016 के बाद के अतिक्रमण हटा रहा है और सिंहस्थ की जमीन की रक्षा की जा रही है लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और है। यहाँ के एक नेता को निपटाने के लिए दक्षिण के दूसरे नेता लगे हुए हैं और उनकी पुरानी अनबन सभी को पता है। ऐसे में भाजपा में भी गुटीय राजनीति के चलते आम जनता के घर टूट रहे हैं।

    2016 के पूर्व के मकान और कॉलोनी भी तोड़ी जाए
    अभी 2016 के बाद के मकान तोड़े जा रहे हैं, जबकि 1992 के बाद भी कई कॉलोनी और मकान बने, यदि तोडऩा है तो उन्हें भी हटाया जाना चाहिए। यह बात समझ में नहीं आ रही है कि केवल 2016 के सिंहस्थ के बाद के ही अतिक्रमण क्यों हटाए जा रहे हैं।

    Share:

    SBI Festive Card Offer : SBI का शानदार फेस्टिव ऑफर! 3 अक्‍टूबर से शॉपिंग पर मिलेगा बंपर कैशबैक, जल्दी करें

    Sat Oct 2 , 2021
    नई दिल्‍ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाया है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) ग्राहकों के लिए बुधवार को तीन दिवसीय फेस्टिवल कैशबैक ऑफर की घोषणा की गई है. इस ऑफर के तहत 3 अक्टूबर से सभी घरेलू ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कैशबैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved