img-fluid

फूटी ड्रेनेज लाइन के कारण परदेशीपुरा की गलियों के रहवासी परेशान

May 23, 2024


इंदौर। परदेशीपुरा (pardeshipura) पेट्रोल पम्प (petrol pump) के पीछे कई गलियों में फूटी ड्रेनेज लाइन (broken drainage line) के कारण रहवासी (Residents ) पिछले दो माह से परेशान हैं। घरों के आगे ड्रेनेज का गंदा पानी बहने के साथ-साथ वहां कई परेशानियों को लेकर शिकायते भी की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।



शहर के कई इलाकों में नगर निगम द्वारा वर्षों पुरानी ड्रेनेज लाइनों को बदलने का काम बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं, लेकिन शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां फूटी और चोक ड्रेनेज लाइनों के कारण रहवासियों की फजीहत हो रही है। ड्रेनेज विभाग के साथ-साथ हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बावजूद दो महीने से शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ। परदेशीपुरा की कई गलियों में पिछले दो माह से चोक पड़ी ड्रेनेज लाइनों के कारण वहां गंदा पानी लोगों के घरों की चौखट तक पहुंच रहा है। रहवासियों को आवागमन में भी मुश्किल हो रही है। बदबू और गंदे पानी के कारण मच्छरो ंकी भरमार हो गई है। परदेशीपुरा पेट्रोल पंप के पीछे की गलियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक ड्रेनेज का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। क्षत्रीय रहवासी मनोहरसिंह चौहान के मुताबिक अफसरों ने दो बार वहां आकर दौरा भी किया और सुधार कार्य का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक स्थिति वैसी ही है।

Share:

शराब बनाने वाली कंपनी को बड़ा झटका, सरकार ने थमाया करोड़ों का बिल

Thu May 23 , 2024
मुंबई: गर्मी अपने चरम पर है. इसके चलते पानी और बिजली की खपत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली में इस हफ्ते बिजली की खपत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने एक शराब कंपनी को 345.45 करोड़ रुपए का नोटिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved