img-fluid

पंचशील नगर के रहवासी करेंगे आंदोलन

July 11, 2021

  • तीन साल पहले मंजूर स्कूल का काम आज तक नहीं हुआ शुरू, अब सामुदायिक भवन की मंजूरी

इंदौर। बच्चों को स्कूल (School) से जोडऩे के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं तैयार करती है। वहीं इंदौर की पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) बस्ती में तीन साल पहले स्कूल निर्माण (School Construction) की मंजूरी के बाद काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इससे रहवासी खासे नाराज हैं। अब वहां सामुदायिक भवन ( Community Building) की मंजूरी दे दी गई है, जिससे रहवासी अब चरणबद्ध आंदोलन का मन बना चुके हैं।


शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित पंचशील नगर  (Panchsheel Nagar) मोहल्ला विकास समिति के रहवासी इस समय नाराज चल रहे हैं। अध्यक्ष कमल तेलंग का कहना है कि वर्ष 2018 में यहां पर 87 लाख रुपए की लागत से स्कूल निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, जिस पर ठेकेदार एजेंसी भी नियुक्त हो चुकी थी, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया। अब नगर निगम ने यहां सामुदायिक भवन की मंजूरी दे दी है। रहवासियों का कहना है कि तकरीबन 7 हजार लोग इस क्षेत्र में रहते हैं जो कि अत्यंत कमजोर वर्ग से आते हैं। यह अपने बच्चों को पास के स्कूल (School) में शिक्षा दिला सकते थे, लेकिन लेतलाली की वजह से अभी तक स्कूल निर्माण (School Construction) का काम शुरू नहीं हो पाया है। अब सामुदायिक भवन ( Community Building) की मंजूरी के विरोध के लिए पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) मोहल्ला विकास समिति निगम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी ( District Education Officer) और कलेक्टर (Collector) के समक्ष मुखर रूप से जाएगी और वहां पर उनके बच्चों के लिए स्कूल निर्माण (School Construction) करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी। रहवासियों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस के जीतू दीवान अपने साथियों के साथ रहवासियों के बच्चों के लिए पुराने मंजूर स्कूल (School) को बनवाने में इनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं और संयुक्त रूप से सोमवार को निगमायुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी ( District Education Officer) के सामने ज्ञापन सौंपेंगे।


Share:

Corona की आड़ में अब Private School भी डाल रहे सरकार पर अड़ी

Sun Jul 11 , 2021
फीस वसूली समेत अन्य मांगें नहीं मानने पर कल से आनलाइन पढ़ाई भी बंद भोपाल। कोरोना (Corona) काल में अभी तक सरकारी विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker) अपनी मांगों को मनमाने के लिए काम बंद हड़ताल कर सरकार पर दबाव डालते आ रहे हैं। इसी क्रम में अब निजी स्कूल (Private School) भी उतर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved