- दो-तीन दिनों से चल रही है माथापच्ची, दोनों छोर के 10 से 12 फीट तक के हिस्से टूटेंगे
इन्दौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री(Krishnapura Chhatri) तक की सडक़ के लिए कई जगह तोडफ़ोड़ चल रही है, वहीं कृष्णपुरा क्षेत्र में तीन-चार दिनों से रहवासियों का सेंटर लाइन (Center line) को लेकर आपसी विवाद गर्माता जा रहा है। आज सुबह-सुबह अफसरों की टीम (Team) फिर क्षेत्र में पहुंची और सेंटर लाइन के मान से बाधक मकानों पर निशाने लगाने की कार्रवाई की। दोनों छोर के मकानों के 10 से 12 फीट तक के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं।
नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Municipal Corporation Smart City Project) के तहत बड़ा गणपति (big ganpati) से कृष्णपुरा छत्री तक की सडक़ 60 फीट चौड़ी बनाने की तैयारी में जुटा है। बड़ा गणपति से मल्हारगंज के बीच निशान लगाने के बाद रहवासियों ने खुद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई अपने स्तर पर शुरू कर दी है। उक्त हिस्सों में अधिकांश मकानों के बाधक हिस्से रहवासियों ने ही हटा लिए हैं। निगम अफसरों से लेकर कमिश्नर प्रतिभा पाल के दौरे वहां जारी हैं। निगम का दावा है कि टाइम लिमिट में सडक़ का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा संकरे कृष्णपुरा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सडक़ को लेकर माथापच्ची चल रही है। आज सुबह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों की टीम क्षेत्र में सेंटर लाइन के लिए पहुंची तो फिर से रहवासी जमा हो गए और सेंटर लाइन को लेकर विवाद करने लगे। आपस में ही रहवासियों के विवाद चलते रहे। निगम अफसरों ने सेंटर लाइन के मान से नपती की और बाधक हिस्सों पर निशान लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक दोनों छोर के वर्षों पुराने मकानों के हिस्से 10 से 12 फीट तक सडक़ की जद में आ रहे हैं। रहवासियों को कहा गया है कि वे अपने स्तर पर ही बाधक निर्माण हटा लें, अन्यथा बाद में निगम टीमों द्वारा कार्रवाई कर हटाया जाएगा।