• img-fluid

    शराब की दुकान हटाने रहवासियों ने 2 घंटे तक किया प्रदर्शन

  • April 01, 2023

    • क्रासर -महाराणा प्रताप चौक पर जमकर की नारेबाजी

    गंजबासौदा। नगर के वार्ड क्रमांक 8 नया बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित देसी विदेशी अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने के लिए रहवासियों द्वारा शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चौराहे की चारों दिशाओं के मार्गों पर लंबा जाम लग गया। 2 घंटे तक वाहन जस के तस खड़े रहे। इंतजामियां कमेटी मस्जिद ए आयशा, श्री महाराणा प्रताप राजपूत समिति एवं क्षेत्रीय रहवासियों की मांग है कि यहां स्थित शराब की दुकान को हटाया जाए गौरतलब है कि शराब की दुकान होने से इस क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं दिन हो या रात शराबियों का जमावड़ा रहता है इसके चलते रहवासियों का यहां रहना मुश्किल हो गया है महिला एवं बच्चियां भयभीत रहती हैं। प्रदर्शन की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलने के उपरांत तहसीलदार सोनी एवं नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि शराब की दुकान से लगी हुई मस्जिद है नई शराब नीति के तहत उक्त शराब की दुकान को हटाना चाहिए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद और शराब की दुकान का मुआयना किया और आश्वासन दिया कि आपकी मांग आला अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। 2 दिन के अंदर दुकान का विस्थापन कर दिया जाएगा उक्त आश्वासन के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म किया। तहसीलदार को रहवासियों ने अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा।



    मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सिद्दीक हसन ने बताया कि शराब की दुकान जिस भवन में है वह भवन के आखिरी छोर से लगकर मस्जिद बनी हुई है जिसमें नमाजियों द्वारा पांचों वक्त की नमाज अदा की जाती है अब नई शराब नीति के तहत शराब ठेकेदार द्वारा इस क्षेत्र में शराब का विक्रय नहीं किया जाना चाहिए परंतु अभी तक इस दुकान को हटने की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि दो दिवस के अंदर शराब की दुकान को यहां से हटा दिया जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी मस्जिद कमेटी और क्षेत्रीय रहवासी यही महाराणा प्रताप चौराहे पर तीसरे दिन बीच सड़क पर रोजा इफ्तारी करेंगे। तो वही महाराणा प्रताप राजपूत समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अमान सिंह राजपूत ने कहा कि इस क्षेत्र में 4 बड़े स्कूल, सिद्ध मंदिर व मस्जिद मौजूद है यहां से गुजरने वाले नागरिकों को शराबियों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है विशेषकर स्कूली छात्र छात्राओं और महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। वे भयग्रस्त होकर यहां से गुजरती है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त रहवासियों से अपील की है कि वह अपने प्लाट, दुकान, मकान को शराब की दुकान खोलने हेतु किराए पर ना दें। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मस्जिद कमेटी, महाराणा प्रताप राजपूत समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित क्षेत्रीय रहवासी मौजूद रहे।

    Share:

    अब मिशन मोड में आएंगे मप्र के भाजपा सांसद

    Sat Apr 1 , 2023
    15 मई से 15 जून तक सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे भोपाल। मप्र भाजपा के सभी 36 सांसद (28 लोकसभा और 8 राज्यसभा) 15 मई से पूरी तरह मिशन मोड में आ जाएंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपा सांसदों को दिया है। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved