इंदौर। नगर निगम द्वारा वंृदावन कालोनी खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक 30 मीटर चौड़़ी सडक़ बनाई जा रही है, जिसके लिए रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने में जुटे हैं। तीन किमी लंबी यह सडक़ 40 करोड़ की लागत से बनाई जाना है और इसका कई हिस्सों में काम चल रहा है।
नगर निगम ने शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण कार्य शुरू कराए थे, लेकिन उनमें पेमेंट को लेकर ऐसी दिक्कतें आईं, जिसको लेकर कई जगह काम आधे-अधूरे पड़े हैं। इनमें सोनकर धर्मशाला से लेकर रावजी बाजार तक की सडक़ और चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक और कई अन्य सडक़ें शामिल हैं। दूसरी ओर नगर निगम द्वारा वंृदावन कालोनी क्षेत्र में खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक स्कीम 155 में 30 मीटर चौड़ी और तीन किमी लंबी सडक़ बनाने का काम शुरू किया गया था। इसमें शुरुआती हिस्सों में कई जगह बाधाएं हैं, जिसके लिए रहवासियों से निगम अधिकारियों ने चर्चा की थी और समझाइश के बाद कई रहवासी अपने स्तर पर बाधाएं हटाने में जुटे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां कई हिस्सों में सबसे पहले लाइनों के काम शुरू किए गए हैं, ताकि बाद में लोगों को दिक्कत न आए। आज सुबह नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने निगम अफसरों के साथ सडक़ निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारे काम समय सीमा में पूरे किए जाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
250 से ज्यादा बाधाएं हैं सडक़ में
निगम अधिकारियों के मुताबिक तीन किमी लंबी इस सडक़ के लिए कुछ दिनों पहले निगम की टीम ने क्षेत्र में सर्वे किया था। इस दौरान 250 से ज्यादा मकान, दुकान के हिस्से और ओटले बाधक हैं। इसके चलते कई लोगों को नोटिस दिए गए और कई लोगों ने समझाइश के बाद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने का काम शुरू कर दिया था। सडक़ के दोनों छोर पर कई लोगों ने अपने-अपने स्तर पर बाधाएं हटा ली हैं, लेकिन अन्य हिस्सों में बाधाएं बरकरार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved