इन्दौर। दो दिन पहले रेसीडेंसी क्लब (Residency Club) में रिवर्स (Reverse) आ रहे डंपर की रेत में दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। ऐसी ही एक घटना में रिवर्स आ रहे ट्रक की चपेट में ड्राइवर (Driver) आ गया। ट्रक (Truck) क्लीनर चला रहा था। पुलिस ने क्लीनर के खिलाफ केस दर्ज किया है। भंवरकुआं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला नेमावर रोड (Nemavar Road) स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का है। ट्रक के घायल ड्राइवर अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि कल वह अपने ट्रक के पीछे सो रहा था, तभी क्लीनर के रूप में उसके साथ काम करने वाले लखन ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक को स्टार्ट किया और रिवर्स चला दिया, जिससे ट्रक के पहिए अजय की कमर पर चढ़ गए। ट्रक के पहियों की चपेट में आने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved