इन्दौर। बीते 24 घंटे में 169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले हैं, जिसके चलते कुल मरीजों की संख्या 9069 हो गई है। बीते 5 दिनों में नए इलाकों की संख्या में दो गुना इजाफा हुआ है। बीते 11 दिनों में 182 नए क्षेत्रों में कोरोना के बम फुटे हैं, वहीं कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में भी 13 और नए इलाके इसमें शामिल हो गए। इसमें सर्वाधिक 6 बेेटमा मेें, वहीं जिला जेल, रेसीडेंसी एरिया, बीएसएफ और फस्र्ट बटालियन भी संक्रमित हो गई।
कोरोना संक्रमण की चपेट में खुड़ैल की महिला तहसीलदार भी चपेट में आ गई है। कलेक्ट्रेट के जी-9 कक्ष में बैठने वाली तहसीलदार पल्लवी पुराणिक और उनके बेटे के साथ उनकी बुजुर्ग मां भी संक्रमित हो गई, जिसके चलते तहसीलदार और उनके बेटे को तो होम आइसोलेशन में ही रखा गया और मां को चोईथराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। तहसीलदार सुदीप मीणा ने बताया कि पूरे कक्ष को सेनिटाइज करवाया गया और साथ रहने वाले कर्मचारियों और अन्य की सैम्पलिंग भी आज करवाई जाएगी। पूर्व में भी कलेक्ट्रेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर, पटवारी, आरआई पॉजिटिव निकल चुके हैं। वहीं इंदौर में बीते 5 दिनों में नए संक्रमित इलाकों की संख्या दो गुनी हो गई है। 1 अगस्त से 11 अगस्त तक जहां 900 से अधिक इलाकों में डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, वहीं नए इलाकों की संख्या 182 हो गई। नए 13 इलाकों में बेटमा, रिंगनोदिया, बालाजी विहार, अलवासा, पृथ्वी रिजेंसी, मिलन हाइट्स, ग्रेटर बाबा परिसर, गौपुर कालोनी, द्वारका पैलेस निपानिया व जवाहर टेकरी भी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved