• img-fluid

    विहिप के पदों पर फेरबदल कई पदाधिकारी इधर से उधर

  • July 03, 2023

    तीन दिन तक इंदौर में चला मंथन, नई कार्यकारिणी को मिली जवाबदारी

    इन्दौर। शहर में तीन दिन से चल रही विश्व हिंदू परिषद की मालवा प्रांत की बैठक में कई पदाधिकारियों की जवाबदारियों में बदलाव किया गया है तो कई के स्थान पर नए को जवाबदारी दी गई है। साथ ही आगामी 6 महीने कार्य करने की रणनीति तैयार की है, जिसमें नशा विरोधी अभियान प्रमुख है।



    नैनोद के पास एक मैरिज गार्डन में कल तीन दिवसीय बैठक का समापन हुआ, जिसमें मालवा प्रांत के सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। तीन दिन तक चली इस बैठक में विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया, वहीं नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। इंदौर में पिछले पांच सालों से बजरंग दल के संयोजक तन्नू शर्मा को हटाया गया है। वे अब मालवा प्रांत में बालोपासना का कार्य देखेंगे, जबकि नितिन पाटीदार बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक होंगे। प्रवीण दरेकर को बजरंग दल इंदौर विभाग का संयोजक बनाया गया है, वहीं अंकित यादव, जो अभी तक महू बजरंग दल के संयोजक थे, अब इंदौर में बजरंग दल विद्यार्थियों का काम देखेंगे। मंजु नायर को मालवा प्रांत में संस्कारशाला प्रमुख बनाया गया है तो रामेश्वरम् जिले में तरुण देवड़ा को मंत्री का दायित्व दिया गया है। सागर सोनी द्वारिका जिले में सहमंत्री रहेंगे तो अमित जैन मालवा प्रांत के साथ विशेष संपर्क प्रमुख रहेंगे। इसके अलावा अन्य पदों पर काम देख रहे पदाधिकारी उसी पद पर काम करते रहेंगे। प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने बताया कि तीन दिन के दौरान केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल के साथ प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

    Share:

    शहर कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले को लेकर दिल्ली तक कवायद

    Mon Jul 3 , 2023
    भोपाल अध्यक्ष का फैसला नहीं होने के कारण अटका है इंदौर का नाम, आज संगठन प्रभारी अग्रवाल भोपाल में इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Indore congress president) को लेकर अब भोपाल से लेकर दिल्ली तक कवायद तेज हो गई है। भोपाल के जिलाध्यक्ष की घोषणा अगर हो जाती है तो इंदौर के शहर अध्यक्ष सहित कार्यकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved