img-fluid

Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्‍याज दरें! जानिए आपके लोन की EMI पर क्‍या होगा असर

March 03, 2022

नई दिल्ली: लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच एक और बुरी खबर है. इस बार अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve Bank) बड़ा झटका देने वाला है. फेडरल रिजर्व इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US central bank) के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. आपको बता दें कि चार साल बाद पहली बार नीतिगत ब्याज (policy interest) दरों में बढ़ोतरी की जाएगी.

अमेरिकी केंद्रीय बैंक में चार साल बाद हो रहे इस बदलाव का असर दुनियाभर में पड़ेगा. इसके बाद, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें बढ़ाने का सीधा असर आपके होम और उसकी ईएमआई (Home and Auto Loan EMI) पर पड़ेगा. यानी ब्याज दरें बढ़ने के बाद आपके एमआई में भी बढ़ोतरी (increase in MI) हो जाएगी.


2018 के बाद पहली बार बढ़ेंगी ब्याज दरें
पॉवेल ने अमेरिकी संसद में एक बयान में कहा कि फेडरल रिजर्व (federal Reserve) इस महीने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि अमेरिका में लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान फेडरल रिजर्व के इस कदम की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. साल 2018 के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा.

15-16 मार्च को होनी है बैठक
हालांकि, पॉवेल ने इसका संकेत नहीं दिया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों (US central bank interest rates) में बढ़ोतरी कितनी तेजी से करेगा. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व की 15-16 मार्च 2022 को होने वाली बैठक में मानक अल्पकालिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया जा सकता है. इसके इतर आपको बता दें कि अगर ये बढ़ोतरी होती है तो क्रूड ऑयल में रिकॉर्ड तेजी और बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

Share:

KGF Chapter 2 के दीवानों के लिए रॉकी भाई का बड़ा सरप्राइज, इस दिन आएगा ट्रेलर!

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइजी के बाद, एक्टर यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) निश्चित रूप से इस साल रिलीज होने वाली सबसे मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया सीक्वल में से एक है. एक्शन से भरपूर ड्रामा ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है और ऐसा लगता है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved