• img-fluid

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के गठन संबंधी छह कंपनियों के आवेदनों को किया खारिज 

  • May 18, 2022

    नई दिल्‍ली । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बैंकों के गठन के लिए फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल (Flipkart Co-Founder Sachin Bansal) की अगुवाई वाली चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लि. (Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd) सहित कुल छह कंपनियों के आवेदनों को खारिज कर दिया है। इनमें लघु वित्त बैंकों की स्थापना (Establishment Small Finance Banks) से संबंधित आवेदन भी हैं। रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने बयान में कहा कि इन आवेदनों को उपयुक्त नहीं पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया है।

    केंद्रीय बैंक ने कहा कि इन आवेदनों की पड़ताल की प्रक्रिया निर्धारित मानदंडों के तहत पूरी कर ली गई है। इस दौरान यह पाया गया कि ये आवेदन बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लायक नहीं हैं। बैंक श्रेणी में अनुपयुक्त पाए गए आवेदन यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिपेट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश्य व अन्य के थे। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने सितंबर, 2019 में 739 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ चैतन्य में अधिक हिस्सेदारी खरीदी थी। बंसल चैतन्य के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।


    वहीं लघु वित्त बैंक श्रेणी में वीसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और कालीकट सिटी सर्विस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के आवेदन उपयुक्त नहीं मिले। आरबीआई को बैंक एवं लघु वित्त बैंक श्रेणी के तहत कुल 11 आवेदन मिले थे। इस तरह पांच आवेदन अभी भी लाइसेंस प्रक्रिया का हिस्सा बने हुए हैं।

    केंद्रीय बैंक ने कहा कि बाकी आवेदनों की अभी जांच की जा रही है। बचे हुए आवेदन लघु वित्त बैंकों की स्थापना से संबंधित हैं। वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, अखिल कुमार गुप्ता, द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और टेली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ये आवेदन किए हैं।

    Share:

    बुधवार का राशिफल

    Wed May 18 , 2022
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 05.35, सूर्यास्त 06.42, ऋतु – ग्रीष्म     ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष तृतीया, बुधवार, 18 मई 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved