-आरबीआई ने कार्ड नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दी
नई दिल्ली/मंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank Of India (RBI)) ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन (American Express Banking Corporation) पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। साथ ही आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस को अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति भी दे दी है।
आरबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बैंक नियामक ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन का भुगतान प्रणाली आंकड़ों के भंडारण पर आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन संतोषजनक पाए जाने के मद्देनजर नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है।
बैंक नियामक ने अप्रैल, 2018 में सभी भुगतान प्रणाली प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि वे भुगतान व्यवस्था से संबंधित अपने सभी आंकड़े भारत में ही रखें। इसके साथ ही उन्हें इसके अनुपालन को लेकर रिजर्व बैंक को सूचना भी देनी थी और निदेशक मंडल से मंजूरी प्राप्त ‘सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट’ निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करनी थी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने एक मई, 2021 से प्रभाव में आए भुगतान प्रणाली आंकड़ा भंडारण को लेकर जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन पर यह पाबंदी लगाई थी। आरबीआई ने पीएसएस एक्ट की धारा-17 के तहत पिछले साल 23 अप्रैल को यह प्रतिबंध लगाया था, जो एक मई, 2021 से लागू हुई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved