• img-fluid

    रिजर्व बैंक का गोल्ड भंडार बढ़ा, एक साल में 75 टन की बढ़त

  • November 06, 2021

    नई दिल्‍ली । हमारे देश में लोगों को निवेश के मामले में गोल्ड (Gold ) में खूब पसंद आता है. इस मामले में रिजर्व बैंक भी पीछे नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले एक साल में करीब 75 टन सोना खरीदा है.

    गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के पास करीब 640 अरब डॉलर (करीब 46.83 लाख करोड़ रुपये) के बराबर का विदेशी मुद्रा भंडार है. इसमें से करीब 744 टन सोना है.पिछले 12 महीने के दौरान रिजर्व बैंक के गोल्ड भंडार में अच्छी बढ़त हुई है.

    कितनी हुई बढ़त
    रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 तक उसके भंडार में 743.84 टन सोना था. यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 11 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2020 में रिजर्व बैंक के भंडार में 668.25 टन सोना था. इस तरह पिछले 12 महीने में रिजर्व बैंक ने 75.59 टन अतिरिक्त सोना खरीदा है.


    कितनी है कीमत
    अगर मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से देखें तो रिजर्व बैंक इस गोल्ड रिजर्व की कीमत करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक साल में रिजर्व बैंक के गोल्ड होल्ड‍िंग की वैल्यू करीब 7,150 करोड़ रुपये बढ़ी है.

    पिछले दो साल में रिजर्व बैंक के गोल्ड भंडार में करीब 125.6 टन की बढ़त हुई है. इसकी वजह से भारत दुनिया का नौवां सबसे बड़ा गोल्ड भंडार वाला देश हो गया है.

    कहां रखा है सोना
    रिजर्व बैंक के अनुसार, इस भंडार में से 451.54 टन गोल्ड बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के सेफ कस्टडी में विदेश में रखा हुआ है. बाकी करीब 292.30 टन सोना भारत में रखा हुआ है.

    Share:

    दिवाली बाद पत्नी मीरा संग जिम पहुंचे शाहिद कपूर, दिए ऐसे टिप्‍स

    Sat Nov 6 , 2021
    मुंबई। दिवाली के त्योहार (Diwali festival) पर खूब खील-खिलौने और पकवान खाने खिलाने का रिवाज रहता है। हमारे डाइट कॉन्शस सेलेब्स (Diet Conscious Celebs) के लिए त्योहारों पर ली गयी छूट कहीं भारी ना पड़ जाये, इसलिए खूब खाने के बाद जिम में पसीना बहाना भी जरूरी हो जाता है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved