• img-fluid

    ट्रेनों में सामान्य बोगियों के लिए 29 जून तक होंगे रिजर्वेशन, 30 से तुरंत मिलेंगे टिकट

  • March 07, 2022

    भोपाल। रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। ट्रेनों की सामान्य बोगियों में सफर करने के लिए 29 जून तक ही अग्रिम बुकिंग करानी होगी। 30 जून से यह बंदिश हट जाएंगी। यानी 30 जून से यात्री तुरंत अनारक्षित टिकट खरीदकर ट्रेन यात्रा कर सकेंगे। ये टिकट रेल काउंटर व यूटीएस मोबाइल एप से खरीद सकेंगे। रेलवे ने हाल में घोषणा की थी कि सामान्य बोगियों के टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण नहीं कराना होगा लेकिन इस व्यवस्था को खत्म करने में 120 दिन लगेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि पूर्व से जिन यात्रियों ने टिकट खरीद लिए हैं, उनके टिकट रद नहीं कर सकते। अग्रिम आरक्षण की अवधि जल्द ही तय की जाएगी, जो कि 29 जून कर दी है। इस दिन रात 12 बजे तक अग्रिम बुकिंग होगी। उसके बाद की यात्रा के टिकट तुरंत मिल जाएंगे।


    बता दें कि ट्रेनों में इंजन के पीछे दो और सबसे अंत में दो कोच लगे होते हैं। ये सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं। इनमें सफर करने के लिए आरक्षण व्यवस्था के तहत टिकट नहीं खरीदने पड़ते। स्टेशन के टिकट काउंटरों व यूटीएस मोबाइल एप से तुरंत टिकट मिल जाते हैं। टिकट पर बर्थ अंकित नहीं होती है, जहां जगह खाली हो वहां बैठ कर सफर कर सकते हैं। कोरोना महामारी की शुरूआत में बंद की गई ट्रेनों को जब दोबारा चालू किया गया तो यह व्यवस्था रेलवे ने बंद कर दी थी। रेलवे की तरफ से तर्क दिया गया था कि सामान्य कोचों में भी भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी है। यह तभी होगा, जब इन कोचों के टिकट को आरक्षण व्यवस्था के तहत बेचा जाएगा। ऐसा करने से जितनी बर्थ है, उतने ही टिकट बेचे जाने लगे थे। इस व्यवस्था के कारण सामान्य कोचों में भीड़ पर नियंत्रण पाया गया था। अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है और इस श्रेणी में सफर करने वाले यात्री लगातार आरक्षण की बंदिशें हटाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे ने कोरोना संक्रमण से पहले की तरफ टिकट बेचने की व्यवस्था लागू करने का निर्णय ले लिया है।

    Share:

    कोरोना खत्म... अब विस्तार पर आरएसएस का फोकस, सौवीं सालगिरह मनाने की तैयारी में लगा संघ

    Mon Mar 7 , 2022
    मप्र सहित देश भर में शाखाएं दोगुनी करने का लक्ष्य भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां करीब दो साल तक ठप रही। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियां भी रूकी रहीं। लेकिन अब कोरोना लगभग खत्म हो गया है। इसलिए संघ का फोकस शाखाओं के विस्तार पर है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved