भोपाल। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह रविवार को मुरैना में चुनावी सभाओं को संबोधित करने गए थे, लेकिन वे स्थानीय भाजना नेताओं के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सभाओं में व्यस्त रहने की वजह से वे वापस लौट आए। स्थानीय भाजपा नेताओं ने राकेश सिंह के अलग से कार्यक्रम तय कर दिए थे, लेकिन इसकी उन्हें सूचना नहीं थी। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और वे वापस ग्वालियर लौट आए। दरअसल राकेश सिंह के भी कुछ कार्यक्रम तय हुए थे, लेकिन उनके बारे में उन्हें सूचना न तो मुरैना से मिली न भोपाल से।रविवार को आनन-फानन में सूचना मिली तो वह मुरैना आए और कंषाना गार्डन में हुए कार्यक्रम में शामिल भी हुए। उसके बाद वह मुरैना भाजपा जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता पर नाराज होकर ग्वालियर होते हुए लौट गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम हैं तो उनसे अलग कार्यक्रम रखने की क्या जरूरत थी और कार्यक्रम रख लिए तो उन्हें बताया क्यों नहीं गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved