img-fluid

शोध में खुलासा : Corona महामारी के बाद कम हुई बच्चों की शारीरिक गतिविधियां

May 17, 2022

ब्रिस्टल । लॉकडाउन (lockdown) में लगी पाबंदियां हटने तक बच्चों (children) में शारीरिक गतिविधियां (physical activities) काफी कम हो गई थीं। यह तथ्य ब्रिटेन (Britain) में ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी (Bristol University) के नेतृत्व में हुए एक ताजा शोध में सामने आया है। बिहेवियरल न्यूट्रिशन एंड फिजिकल एक्टिविटी की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में छपे अध्ययन के मुताबिक, 2021 के अंत तक एक तिहाई से थोड़े ज्यादा (36 फीसदी) बच्चे ही राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप शारीरिक रूप से सक्रिय थे।


शोध के नतीजों में पता लगा है कि बीते वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 10 से 11 साल के बच्चों ने हफ्तेभर कार्य दिवसों के दौरान औसतन 56 मिनट ही शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया जबकि स्वास्थ्य एजेंसियों द्वारा कम से कम एक घंटे सक्रिय रहने की सिफारिश की गई है। तुलनात्मक रूप से देखें तो महामारी से पहले इसी आयु वर्ग के बच्चे शारीरिक तौर पर औसतन आठ मिनट ज्यादा सक्रिय रहते थे। इस हिसाब से लॉकडाउन के दौरान उनकी शारीरिक गतिविधि 13 फीसदी गिर गई।

शोध का कहना है कि इस अवधि में बच्चे हर दिन औसतन 25 मिनट ज्यादा निष्क्रिय बैठे रहे, जो महामारी के पहले के मुकाबले ज्यादा है। शोध में 23 स्कूलों के 393 बच्चों और उनके अभिभावकों को शामिल किया गया।

Share:

इन बुरी आदतो की वजह से तेजी से झड़ते हैं लड़को के बाल, देखें कहीं आप तो नही करते ऐसा

Tue May 17 , 2022
नई दिल्‍ली। बालों का झड़ना किसी को भी परेशान कर सकता है. जब किसी के बाल झड़ने लगते हैं तो उसे यह डर सताने लगता है कि वह धीरे-धीरे कहीं गंजे ना हो जाएं. बहुत सी बुरी आदतें (Habits That Cause Hair Thinning or Hair Loss) है जिस कारण बालों के झड़ने (Losing hair at […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved