img-fluid

Research on Cockroaches: इस कंपनी ने दिया गजब का ऑफर, कॉकरोच पालने पर मिलेंगे डेढ़ लाख रूपये

June 15, 2022

नई दिल्‍ली। अगर किसी ने आपको 1.5 लाख रुपये की पेशकश की तो क्या आप कॉकरोच (cockroach) के साथ रहना पसंद करेंगे. हालांकि, यह काफी अजीब है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) की एक पेस्ट मैनेजमेंट कंपनी कुछ इसी तरह का प्रस्ताव दे रही है.

दवा पर करना चाहती है शोध
दरअसल ये कंपनी कॉकरोच (Cockroach) को मारने वाली एक दवा पर शोध करना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने वेबसाइट पर पोस्ट किया है कि जो लोग घरों में कॉकरोच रखने के लिए सहमत हैं. उनको पैसे दिए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि वह इस इस दवा के जरिए यह जानना चाहती है कि यह कॉकरोच पर कितनी कारगर है.

छोड़े जाएंगे 100 कॉकरोच
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) स्थित कंपनी का कहा है कि घर में 100 कॉकरोच छोड़ने पर मालिक को 2,000 डॉलर यानी कि करीब डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह ऐसे 5-6 लोगों की तलाश कर रही है जो अपने घरों में 100 कॉकरोच छोड़े जाने के लिए तैयार हैं.



1 महीना चलेगा टेस्ट
कंपनी ने कहा कि यह टेस्ट लगभग एक महीने तक चलेगा और कंपनी पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके कॉकरोच को हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल प्रोफेशनल को भेजेगी. हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. इनमें घर के मालिक को टेस्ट के लिए लिखकर देना होगा. वहीं, घर के मालिक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और घर अमेरिका में होना चाहिए.

नहीं कर पाएंगे अन्य पेस्ट कंट्रोल का इस्तेमाल
शर्तों में यह भी कहा गया है कि 30 दिनों की अवधि के दौरान घर मालिकों को किसी अन्य पेस्ट कंट्रोल का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, अगर नई तकनीक 30-दिन की अवधि के अंत तक कॉकरोच का सफाया नहीं कर पाती है, तो कंपनी अन्य विकल्पों से कॉकरोचों का सफाया करेगी.

Share:

Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं तोते का चित्र, मिट जाएंगे सारे दोष

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्‍ली। वास्तु शास्त्र(Vastu shastra) का हमारे जीवन में काफी महत्व होता है। वास्तु की सही जानकारी आपके जीवन में सुख-शांति (peace and harmony) लाती है। वास्तु शास्त्र में आज विशेषज्ञ से जानिए घर में किस दिशा में तोते का चित्र लगाने से मिटेंगे सारे दोष। घर में तोते की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved