तिरुवनंतपुरम । स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा है कि केरल में पाए गए कोरोना वायरस में थोड़ा परिवर्तन दिखाई दिया है। कोझिकोड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए शोध अध्ययन में परिवर्तित कोरोना वायरस की मौजूदगी मिली है। हालांकि, यह परिवर्तन ब्रिटेन में पहचाने गए वायरस से संबद्ध नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन से हाल ही में केरल लौटे 8 लोगों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है। मंत्री ने कहा कि इसके विस्तृत परीक्षण किए जा रहे हैं। अब तक कोरोना के मामलों में कोई अधिक वृद्धि नहीं हुई है। ब्रिटेन से आये लोगों के नमूने विस्तृत परीक्षण के लिए पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved