• img-fluid

    रिसर्च में दावा, पुरुषों में मौजूद सेक्स हार्मोन हार्ट अटैक का खतरा कम करने में कारगर

  • July 14, 2021


    आजकल की खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से लोगों में दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहीं हैं। इन बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए एक खास शोध किया गया है।

    हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस शोध में पुरुषों में पाए जाने वाले सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का इस्तेमाल किया गया। शोधकर्ताओं का कहना है कि टेस्टोस्टेरोन थेरेपी के जरिये पुरुषों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार जिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की बहुत ज्यादा कमी होती है, उन्हें इसके सप्लीमेंट देकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक (Heart attack and stroke) के खतरे से बचाया जा सकता है।

    इस शोध को पूरा करने में 10 साल का समय लगा। दस साल तक की गई इस स्टडी को यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ यूरोलॉजी (European Association of Urology) कांग्रेस में प्रस्तुत किया गया है। ये स्टडी टेस्टोस्टेरोन की कमी वाले लोगों पर की गई थी। इस शोध में जर्मनी और कतर के 800 से अधिक उन पुरुषों को शामिल किया गया जिनमें टेस्टोस्टेरोन की कमी थी। टेस्टोस्टेरोन की कमी से पुरुषों में भूख में कमी, डिप्रेशम, यौन इच्छा में कमी और वजन बढ़ना जैसे समस्याएं होती हैं।



    शोध में आधे से ज्यादा पुरुषों को लंबे समय तक टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी दी गई। इस दौरान सभी पुरुषों को शराब और सिगरेट से दूर रहने के लिए कहा गया। इसके अलावा, नियमित रूप से व्यायाम और हेल्दी डाइट लेने की सलाह दी गई। टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी लेने वाले पुरुषों की तुलना उन पुरुषों से की गई जो ये थेरेपी नहीं ले रहे थे।

    शोध के अनुसार, टेस्टोस्टेरोन थेरेपी ले रहे 412 पुरुषों में से 16 की मौत किसी अन्य कारण से हुई। वहीं दूसरी ओर टेस्टोस्टेरोन थेरेपी ना लेने वाले 393 पुरुषों में से 70 पुरुषों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। इनमें से 59 की मौत का कारण हार्ट स्ट्रोक था।

    टेस्टोस्टेरोन थेरेपी लेने वाले पुरुषों में कई अन्य स्वास्थ्य (Health) संबंधी सुधार भी देखे गए। कुछ पुरुषों का बढ़ा वजन कम हो गया, कुछ की कमजोर मांसपेशियां ठीक हुईं, उनके कोलेस्ट्रॉल के स्तर में और लिवर में सुधार हुआ। इतना ही नहीं, हाई ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से इनका डायबिटीज भी कंट्रोल में रहा।

    कतर स्थित हमाद मेडिकल कॉरपोरेशन के प्रोफेसर उमर अबूमारजौक का कहना है कि टेस्टोस्टेरोन थेरेपी (testosterone therapy) लेने वाले समूह में हृदय संबंधी समस्याएं नहीं पाई गई हैं। इससे ये स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से पुरुषों में हार्ट संबंधी समस्याओं का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि सभी दिल संबंधी मरीजों को टेस्टोस्टेरोन थेरपी दी जानी चाहिए। टेस्टोस्टेरोन थेरेपी केवल उन मरीजों को दी जानी चाहिए जिनमें इसका स्तर बहुत ज्यादा कम हो।

    प्रोफेसर उमर अबूमारजौक का कहना है कि अगर टेस्टोस्टेरोन के सामान्य स्तर वाले पुरुषों को ये थेरपी दी जाती है तो ये उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। वहीं टेस्टोस्टेरोन की कमी वाले लोगों के लिए ये थेरेपी अच्छे परिणाम दे सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम टेस्टोस्टेरोन वाले मरीजों, जिनमें हार्ट अटैक या स्ट्रोक का अधिक खतरा है, डॉक्टर्स उन्हें टेस्टोस्टेरोन थेरेपी देने पर विचार कर सकते हैं।

    Share:

    प्रधानमंत्री 16 जुलाई को गुजरात में कई परियोजनाओं का वर्चुअली करेंगे उद्घघाटन

    Wed Jul 14 , 2021
    गांधीनगर। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 जुलाई को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद और गांधीनगर में कई विकास परियोजनाओं (Projects) का उद्घघाटन (Inaugurate) करने के लिए वर्चुअली मौजूद रहेंगे। कुछ नई विकासात्मक परियोजनाएं और कार्य हैं जो उद्घाटन/सार्वजनिक समर्पण का इंतजार कर रहे हैं। इसमें कुछ रेलवे परियोजनाएं, गुजरात साइंस सिटी में नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved