नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Waves) हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के एक अनुमान में कहा गया है कि अगर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो मई के अंत तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.4 करोड़ को पार कर सकती है और इस समय एक्टिव केस लोड (Active Case Load)करीब 3.2 लाख होगा. शोधकर्ताओं का कहना है कि अप्रैल के मध्य का वक्त संक्रमण का पीक हो सकता है जब एक्टिव केस 7.3 लाख तक जा सकते हैं. इस रिसर्च के मुताबिक, बदतर हालात में मई के अंत तक एक्टिव केस की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है. हालांकि, अगर लोगों को वैक्सीन लग जाए और कोरोना नियमों का पालन हो तो इसे रोका जा सकता है. IISC के प्रोफेसर शशिकुमार और दीपक का ये अनुमान कोरोना के मौजूदा ट्रेंड पर आधारित है. अनुमान के मुताबिक, अकेले कर्नाटक में अप्रैल के अंत तक केसों की संख्या 10.7 लाख तक पहुंच सकती है.
कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है और हर दिन पिछले दिन के मुकाबले करीब 9 हजार ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को 24 घंटे के अंदर देश में 89,129 नए केस दर्ज किए गए और 714 मौतें हुईं. देश में अब तक कुल 1 करोड़, 23 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं और अब तक कुल 1,64,110 मौतें हो चुकी हैं. शनिवार तक देश में 6,58,909 केस एक्टिव हैं. देश में 3 अप्रैल की शाम तक कोरोना वैक्सीन की कुल 7.44 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. शनिवार को दिनभर में कुल 13 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई. शनिवार को हुई कुल 714 मौतों में से 85.85% सिर्फ 5 राज्यों में हुईं. ये 5 राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 481 मौतें हुई हैं. पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 मौतें हुईं. देश के 77.3% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब से हैं. इसमें महाराष्ट्र का शेयर सबसे ज्यादा 59.36% है. दूसरी ओर, जितने नए केस आए हैं उसका 81% सिर्फ 8 राज्यों से हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित ये आठ राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश हैं.