• img-fluid

    Research: देश में 90 लाख लोगों को अनुवांशिक बीमारियों का खतरा, वैज्ञानिकों ने जीनोम से लगाया पता

  • December 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। जीनोम विज्ञान (Genome Science) के जरिये भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists.) ने स्वस्थ लोगों में भविष्य की बीमारियों की पहचान (Identification of future diseases in healthy people) करने में सफलता हासिल की है। करीब एक हजार से ज्यादा लोगों के जीनोम अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि देश में 90 लाख से अधिक लोगों (More than 90 lakh people country) को अनुवांशिक बीमारी का खतरा (risk of genetic disease) है। इसे हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (एफएच) कहते हैं। यह वंशानुगत बदलावों के चलते कोलेस्ट्राल को बढ़ा देती है। इसलिए इसे पुश्तैनी या खानदानी विकार भी कहते हैं।


    सीएसआईआर-इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) के शोधकर्ताओं ने 1029 स्वस्थ लोगों के जीनोम पर अध्ययन किया है, जिसे मेडिकल जर्नल एल्सेवियर में प्रकाशित किया है। अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने 1,029 लोगों में पांच करोड़ से भी ज्यादा जीनोम वैरिएंट की पहचान की है। दरअसल, हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (एफएच) बीमारी मरीज के रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा देती है, जो हृदय रोग और दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। यहां तक कि अगर यह विकार जन्म से मौजूद है, तब भी वयस्कता तक लक्षण दिखने में देर हो सकती है।

    आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीधर शिवसुब्बू ने बताया कि एफएच भारतीय आबादी में अत्यधिक प्रचलित बीमारी है और करीब 146 में से एक व्यक्ति इससे पीड़ित है। इस अध्ययन में पता चला है कि भारत में 90 लाख से अधिक लोगों को एफएच विकसित होने का खतरा है। इसे प्रभावी ढंग से रोकने करने के लिए उचित उपचार विकल्पों पर विचार करना आवश्यक है।

    अन्य देशों की तुलना में भारत में ज्यादा
    शोधकर्ताओं का कहना है कि दुनिया में हर 250 में से किसी एक व्यक्ति को पारिवारिक हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (एफएच) की परेशानी हो सकती है जबकि भारत में 146 में से एक व्यक्ति इससे पीड़ित है। बच्चों में इस बीमारी का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने नवजात शिशु निगरानी में पारिवारिक हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया की जांच को अनिवार्य करने की सिफारिश भी की है।

    इन लक्षणों से समझें बीमारी
    जिन लोगों के परिवार में हार्ट अटैक या फिर स्ट्रोक का कोई मामला रहा हो और उस व्यक्ति की आयु 55 वर्ष या उससे कम रही हो। जिनमें आंख, घुटने या कोहनी में कोलेस्ट्रॉल जमा होने की शिकायत हो। इस स्थिति को जैंथोमास भी कहते हैं। बच्चों में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर 160 और वयस्कों में 190 से अधिक रहता हो तो उनमें एफएच की आशंका हो सकती है।

    Share:

    अयोध्या : रामलला की नई मूर्ति मंदिर में पहुंचने के बाद पहली वाली का क्या होगा?

    Thu Dec 28 , 2023
    अयोध्‍या (Ayodhya) । रामलला (Ramlala) अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को होने वाली उद्घाटन कार्यक्रम (inauguration program) की तैयारियां जारी हैं। इसी बीच एक और सवाल उत्सुकता बढ़ाने लगा है कि नई मूर्ति मंदिर में पहुंचने के बाद पहली वाली का क्या होगा? कहा जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved