उज्जैन। राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा महाकालेश्वर मंदिर को इको चाइल्ड फ्रेंडली घोषित किया गया है। इसके बाद से यहां बाल कल्याण समिति द्वारा बाल श्रम कर रहे बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें सेवा संस्थाओं में पहुंचाया जा रहा है। कल भी टीम ने क्षेत्र से 4 बच्चों का रेस्क्यू किया।
अभियान के दौरान टीम ने कल महाकाल परिसर में 4 बच्चों को तिलक लगाते हुए पाया। बच्चों को टीम ने बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया और समिति द्वारा उचित देखरेख एवं संरक्षण हेतु चारों बच्चों को अन्य सेवा संस्थाओं में भेजने आदेश दिए। रेस्क्यू अभियान में शामिल बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शेरसिंह ठाकुर, महिला बाल विकास की अधिकारी अमृता सोनी ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर यह अभियान पूरे सप्ताह चलेगा और महाकाल मंदिर में किसी भी तरह बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम एवं बाल उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved