img-fluid

तेलंगाना सुरंग हादसा में 8वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ऑक्सीजन की कमी और मलबा बन रहा चुनौती

  • March 01, 2025

    डेस्क: तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में हुए भीषण हादसे के बाद बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है. इस दुर्घटना में कुल आठ लोग लापता हैं जिनमें छह मजदूर और दो इंजीनियर शामिल हैं. हादसे के तुरंत बाद से ही प्रशासन और बचाव दल राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन सुरंग के अंदर भारी मलबा जमा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार बाधाएं आ रही हैं.

    बचाव अभियान को तेज करने के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) और एक्वा आई उपकरणों की मदद से सुरंग के अंदर लापता लोगों की सटीक लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. सुरंग में कीचड़ और मलबा जमा होने की वजह से खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन विशेष टीमों को इस कार्य में लगाया गया है. प्रशासन का मानना है कि जल्द ही ठोस सफलता मिल सकती है.


    रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं. सुरंग के अंदर ऑक्सीजन की कमी, पानी भरने का खतरा और संकरी जगह होने से बचाव कार्य धीमा हो गया है. इस स्थिति को देखते हुए बचाव दल बेहद सावधानी से काम कर रहा है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. सुरंग से मिट्टी और मलबा हटाने के लिए विशेष मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

    बचाव अभियान के अहम चरण में प्रवेश करने की वजह से प्रशासन ने सुरंग क्षेत्र में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राहत और बचाव कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उस्मानिया मेडिकल टीम और कई एंबुलेंसों को मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मेडिकल सहायता दी जा सके.

    Share:

    'दादागिरी पर उतारू हैं', जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस पर आया AAP सांसद का बड़ा बयान

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान रूस से युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ट्रंप दादागिरी पर उतारू हैं. “To be an […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved