संत नगर। खजूरी क्षेत्र के दो किसान भाई पानी के तेज बहाव में बह गए खुश किस्मती यह रही कि किसी पेड़ के सहारे उनकी जान बची। बाद में जिन्हें नगर निगम के रेस्क्यू दल द्वारा सकुशल बाहर निकाला गया। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने रात होते-होते विकराल रूप ले लिया,कुछ घंटों की बारिश में ही भदभदा के गेट तक खोलने पड़े। ऐसी स्थिति में वहाँ के स्थानीय 2 सगे भाई जब खेत से घर जा रहे थे,तो संतुलन बिगडऩे से पानी के बहाव में बह चले समय रहते नगर निगम के बचाव दल ने रेस्क्यू कर उन्हें पानी से बाहर निकाल दिया। बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने इस बचाव अभियान में जुड़े नगर निगम के अधिकारी रविकांत औचित्य स्थानीय निवासी भादर सिंह सोलंकी तथा नगर निगम के कर्मचारी,बचाव का आभार व्यक्त किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved