वाशिंगटन । डेमोक्रेट्स के राष्ट्रीय अधिवेश के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए इस सप्ताह अपना राष्ट्रीय अधिवेशन कर सकती है। इस अधिवेशन में ही पार्टी राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के नाम की विधिवत घोषणा करेगी। इसके लिए रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति देशभर में 7500 से अधिक आयोजनों की योजना बना रही है।
हालांकि, डेमोक्रटिक पार्टी अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। गत सप्ताह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जो बिडेन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार निर्वाचित किया गया। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रोना डैनियल ने कहा कि यह हमारे पार्टी स्वयंसेवकों को सक्रिय करने के लिए यह एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के आधार को मजबूत करने का बेहतर मौका है। रोना ने कहा कि पिछले सप्ताह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में एक लाख लोगों के बीच दस्तक दिया गया, लेकिन रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन का लक्ष्य इससे बड़ा है।
वहीं, पार्टी को उम्मीद है कि चुनाव में उसके दो हजार कर्मचारी और 19 लाख स्वयंसेवकों राष्ट्रपति ट्रंप को कोरोना वायरस के दौरान उनकी लोकप्रियता में आई गिरावट को ठीक करने में मददगार होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved