न्यूयॉर्क । रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने प्रतिनिधि सभा में (In the House of Representatives) 218 का आंकड़ा पार कर लिया (Crossed the figure of 218) । इसके साथ ही उसका अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- कांग्रेस और व्हाइट हाउस- पर नियंत्रण हो गया है।
5 नवंबर को हुए चुनाव में वोटों की गिनती जारी है और सभी सीटों के लिए नतीजों की आधिकारिक घोषणा में कुछ सप्ताह बाकी हैं, लेकिन तीन टीवी चैनलों ने अपने विश्लेषण के आधार पर घोषणा की है कि पार्टी ने 435 सदस्यीय सदन में आधे से अधिक सीटें जीत ली हैं।
छह नतीजे लंबित हैं और सीबीएस ने कहा कि पार्टी कम से कम तीन और सीटें जीत सकती है, जिससे मौजूदा आंकड़ा 221 तक पहुंच जाएगा। इससे पहले, मीडिया ने घोषणा की थी कि रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स सीनेट भी छीन लिया । फिलहाल सीनेट में रिपब्लिकन की 53 सीटें जो कि बहुमत से अधिक हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 312 के साथ-साथ अधिकांश लोकप्रिय वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीता।
कांग्रेस के दोनों सदनों पर नियंत्रण होने से ट्रंप को कानून और बजट के माध्यम से आगे बढ़ने में बढ़त मिलेगी, हालांकि सदन में मामूली बढ़त कभी-कभी उन्हें रोक सकती है। इससे डेमोक्रेट्स के पास उन नीतियों को चुनौती देने के लिए कम अधिकार रह जाते हैं जिनसे वे असहमत हैं, हालांकि कम अंतर का मतलब है कि सीनेट रिपब्लिकन अभी भी कुछ कार्यों के लिए पर्याप्त वोट हासिल करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved