नई दिल्ली। राजपथ पर 841 रॉकेट रेजिमेंट की पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम की झलक दिखाई गई। इसका नेतृत्व कैप्टन विभोर गुलाटी ने किया। 214 mm पिनाका दुनिया की सबसे एडवांस रॉकेट सिस्टम में शामिल है। कोरोना महामारी के कारण इस बार परेड की दूरी कम कर दी गई है। पहले परेड 8।2 किमी लंबी होती थी। ये विजय चौक से लालकिले तक जाती थी। इस बार 3।3 किमी लंबी होगी। विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी।
The Camel contingent of the Border Security Force under the command of Deputy Commandant Ghanshyam Singh, at Rajpath on #RepublicDay pic.twitter.com/cHIXYi6D2w
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Pinaka Multi Launcher Rocket System of 841 Rocket Regiment(Pinaka)being led by Capt Vibhor Gulati
214 mm Pinaka MBRL is one of the most advanced rocket systems in world. A fully automated system, it can deliver firepower within a short span of time over large area#RepublicDay pic.twitter.com/HC8ChBPOed
— ANI (@ANI) January 26, 2021
400 किलोमीटर की मारक क्षमता रखने वाला ब्रह्मोस मिसाइल देश की आन बान शान का प्रतीक है जिसकी गति ध्वनि की रफ्तार से भी तीन गुणा ज्यादा है। राजपथ पर ब्रम्होस मिसाइल की अगुवाई करने का अवसर सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव तलखापुर का रहने वाल मोहम्मद कमरूल जमन को मिला है। ब्रम्होस मिसाइल भारतीय सेना का वह अचूक शस्त्र है जो धरती से धरती (Land to Land missile) पर मारक क्षमता रखता है।
Delhi: 21 Gun Salute presented by Ceremonial Battery of 223 Field Regiment following the unfurling of the national flag.
The 21 Gun Salute is also presented during Independence Day and visits of foreign Heads of State. https://t.co/QKVGyhGBy1 pic.twitter.com/C55p7Ej6KE
— ANI (@ANI) January 26, 2021
यह तीसरा मौका है जब किसी अन्य देश की सैन्य टुकड़ी यहां गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही है। इससे पहले 2016 में फ्रांस और 2017 में सुयक्त अरब अमीरात की सैन्य टुकड़ी ने हिस्सा लिया था। राजपथ में परेड में बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया। इस टुकड़ी में बांग्लादेश के 122 जवान शामिल हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के पचास साल पूरे होने पर बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी परेड में शामिल हुई है। राजपथ पर परेड शुरू हो गई है, परेड की कमांड जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा के हाथ में है। उनके साथ परेड के सेकेंड इन कमान अधिकारी मेजर जनरल आलोक कक्कड़ हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved