नई दिल्ली । इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या प्रमुख नेता शामिल नहीं होगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। वर्ष 1966 के बाद यह पहला मौका होगा जब राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के अवसर पर कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या प्रमुख नेता शामिल नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे। हालांकि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामले सामने आने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया। भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भी कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved