नई दिल्ली । भारत (India) अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) इस 26 जनवरी को मनाने जा रहा है. इस बार का गणतंत्र दिवस कुछ खास होगा क्योंकि यहां आने वाले मेहमान (guest) भी खास होंगे. इस बार के गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) और कर्तव्य पथ पर काम करने वाले वर्कर, रिक्शा वाले, दूध वाले और ठेले वाले स्पेशल एक हजार मेहमानों की सूची में शामिल किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह देखने का मौका नहीं मिलता, उनके लिए विशेष प्रयास किया गया है. इस साल फिर से सभी क्षेत्रों के लोगों को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है. इनमें एक हजार विशेष व्यक्ति शामिल होंगे जिसमें सेंट्रल विस्टा परियोजना के वर्कर, कर्तव्य पथ के रखरखाव वाले वर्कर, सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक, छोटी किराना दुकान के मालिक, दूध वाले और स्कूल बैंड प्रतियोगिता फाइनलिस्ट की आठ टीमें शामिल होंगी.
ये लोग भी होंगे शामिल
इन लोगों के अलावा, इस बार के गणतंत्र दिवस पर मेहमानों की सूची में आदिवासी समुदायों के लोग, दिव्यांगजन, वीर गाथा विजेताओं को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही मिस्र और जापानी प्रतिनिधिमंडल, इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम के प्रतिभागी, दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे और अन्य लोगों को भी गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित किया गया है. पिछले साल, ऑटोरिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक, सफाई कर्मचारी और फ्रंटलाइन कर्मचारी सूची में थे.
कोरोना की वजह से विजिटर्स की संख्या में आई कमी
रक्षा मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कोविड पाबंदियों के कारण इस साल आगंतुकों की संख्या में काफी कमी आई है. विजिटर्स की सुरक्षा के लिए, केवल दो टीके लगाने वाले को शामिल होने की अनुमति दी गई है और बाड़ों में मेहमानों से 6 फीट की दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved