सिरोंज। मौसम खराब होने के साथ बारिश होने के बाद भी नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया गया। मुख्य समारोह उत्कृष्ट विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित हुआ जहां पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला रमेश यादव के द्वारा ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन जनपद सदस्य कलेक्टर सिंह यादव ने किया। इसके बाद मार्च फास्ट व पुलिस के जवानों ने बंदूक से सलामी दी। मैदान की गील ओर मौसम खराब होने के बाद भी स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया कीड़ी मोहल्ले में संचालित होने वाले शासकीय स्कूल के बच्चों ने मौलिक अधिकारों पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया और देश के प्रति हम लोगों की क्या जिम्मेदारी बनती है उसके बारे में नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अवगत कराया इनके नाटक की सभी ने जमकर सराहना की सात से आठ स्कूलों के द्वारा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रथम पुरस्कार सीएम सनराइज स्कूल को मिला, द्वितीय पुरस्कार कन्या शाला स्कूल को दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कार प्रदान भी दिए गए।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रमेश यादव,पूर्व , एसडीएम प्रवीण प्रजापति, एसडीओपी सौरभ आर तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप भदोरिया , पीडब्ल्यूडी एसडीओ अरविंद पाठक, नायब तहसीलदार सीके ताम्रकार, सुनील मेहर, वी ई ओ सुग्रीव बेसन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा , शान खान के द्वारा किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को सम्मानित किया है। इसके अलावा सभी कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ जनपद कार्यालय में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बाई, नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन साहू, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम प्रवीण प्रजापति, थाने में एसडीओपी सौरभ आर तिवारी, पीडब्ल्यू कार्यालय में पीडब्ल्यूडी एचडी अरविद पाठक बीआरसी कार्यालय में पीआरसी ओमप्रकाश रघुवंशी के द्वारा मेमोरियल हाय सेकेंडरी स्कूल में एडवोकेट रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया एवं स्कूली बच्चों को स्कूल संचालक पंडित प्रशांत पालीवाल ने पुरस्कार प्रदान किए। वहीं बस स्टैंड स्थित स्वर्गीय बालकृष्ण विद्यार्थी पत्रकार भवन में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण कटियार, पत्रकार मुकेश रघुवंशी ने ध्वजारोहण । इस दौरान इस दौरान सीएमओ प्रदीप भदोरिया, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मीणा, समाजसेवियों अकाउंटेंट राम प्रकाश साहू, शाहिद मंसूरी ,सीनियर पत्रकार सईद खान, नसीम खान, रुपेश यादव ,सलमान खान, सुरेंद्र रघुवंशी अंकित साहू, रेवाराम कुशवाह ,नीरज शर्मा राहुल मंगल, सलमान अमीन,शोभित शर्मा,कृष्ण चंद्र पटेल, जफर खान, पूरन चंद साहू ईमोद भाई, फरहन खान शुभम शर्मा, जितेंद्र जैन, रिंकू सुमन,दीपक भार्गव आदि मौजूद थे। कोरबासा में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पूर्व जनता अध्यक्ष डॉक्टर संजीव माथुर ने ध्वजारोहण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को प्रथम ,दुतीय ,तृतीय पुरस्कार प्रदान करके गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला ।इस दौरान स्कूल का स्टाफ पालक गण बच्चे मौजूद थे ।