• img-fluid

    जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

  • January 27, 2023

    • मुख्य अतिथि कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

    सीहोर। जिला मु यालय सहित पूरे जिलेभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय रूप से मनाया गया। मु य समारोह जिला मु यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। मु य समारोह में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर हर्ष फायर किया गया और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल-श्रीफल भेंटकर स मानित किया गया। इसके बाद मध्यप्रदेश गान गया। विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया और अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी साथ में थे।

    गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम परेड कमांडर सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़, द्वितीय परेड कमांडर सूबेदार लोकेश सोलंकी, विशेष सशस्त्र बल से सहायक उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह यादव, जिला पुलिस बल (पुरुष) से उपनिरीक्षक अनिल डोडियार, जिला पुलिस बल (महिला) से सूबेदार सुश्री प्राची राजपूत तथा जिला होमगार्ड से पीसी महेंद्र वर्मा ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया। इसी प्रकार शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के एनसीसी सीनियर दल से अजय चंदेल, एनसीसी गर्ल्स सीनियर दल से निशिता, महात्मा गांधी महाविद्यालय के एनसीसी सीनियर दल से राजकुमार मेवाड़ा, शासकीय सुभाष स्कूल के एनसीसी नेवल दल से जितेंद्र लोधी, एक्सीलेंस स्कूल के एनसीसी बालक दल से राजीव मेवाड़ा, एनसीसी बालिका दल से लीसा राजपूत, शारदा विद्या मंदिर के एनसीसी बालिका दल से जिया ठाकुर, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के गाइड दल से सब्बीर हुसैन, शासकीय कन्या कस्तूरबा विद्यालय के स्काउट गाइड दल से मुस्कान लोधी तथा महिला सशक्तिकरण के शौर्य दल से वंशिका ठाकुर ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया।

    छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
    गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मु य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें अनेक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गानों पर सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा विजय भव:, देखो ढोल नगाड़ा बाजे, पधारो जी हारे देश, आदिवासी लोक नृत्य, बंगाली लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। समारोह में आईइएस स्कूल द्वारा समूह नृत्य, लुर्द माता स्कूल के दल द्वारा समूह नृत्य, शासकीय सीएम राइज मनुबेन उमावि द्वारा समूह नृत्य, सरस्वती कत्थक कला केंद्र द्वारा समूह नृत्य, ऑक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा समूह नृत्य का आयोजन किया गया।


    विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
    समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीनियर परेड के लिए जिला पुलिस बल (महिला) को प्रथम, शासकीय चन्द्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय के एनसीसी दल (बालिका) को द्वितीय तथा विशेष सशस्त्र बल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड प्रदान कर स मानित किया। इसी प्रकार जूनियर परेड के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी (बालिका) दल को प्रथम स्थान, एनसीसी बालक दल को द्वितीय स्थान तथा शासकीय सुभाष स्कूल के बच्चे शामिल हुए।

    सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया गया पुरूस्कृत
    सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, सेंट मैरी रेसिडेंशियल स्कूल को द्वितीय, सरस्वती कत्थक कला केन्द्र को तृतीय तथा सीएम राइस शासकीय मनुबेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रथम पुरस्कार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, द्वितीय आदिम जाति कल्याण विभाग एवं तृतीय पुरूस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिया गया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित मु य समारोह में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित बड़ी सं या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। समारोह में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

    Share:

    मोरबी पुल ढहने के मामले में जयसुख पटेल मुख्य आरोपी - 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

    Fri Jan 27 , 2023
    मोरबी । गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने शुक्रवार को मोरबी पुल ढहने के मामले में (In Morbi Bridge Collapse Case) 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की (1262 Pages Charge Sheet Filed) और ओरेवा समूह के निदेशक (Director of Oreva Group) जयसुख पटेल (Jaisukh Patel) को मुख्य आरोपी बनाया (Made Main Accused) । राजकोट रेंज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved