img-fluid

MP में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, डिप्टी CM देवड़ा ने ली परेड की सलामी

January 26, 2024

मंदसौर। 75वां गणतंत्र दिवस (75th republic day) मंदसौर (Mandsaur) में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम (District level main program) स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर (Rajiv Gandhi College Sports Complex) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Deputy Chief Minister Jagdish Deora) ने झंडा वंदन किया तथा परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री देवड़ा द्वारा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में उन्होंने कहा कि प्रिय प्रदेशवासियों, भारतीय गणराज्य के 75वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज ये अमृत काल का पुण्य प्रताप है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव के अभूतपूर्व आयोजन के बाद अब गणतंत्र भारत के अमृत महोत्सव का शुभागमन हुआ है। देश के जन-गण-मन में देशभक्ति के अपार उत्साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है। राज्य सरकार की पहल पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए जिला पुलिस बैण्ड की धुन पर बजते देश भक्ति के तराने, देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की प्रेरणा दे रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान, एएसपी गौतम सोलंकी, सहित जिला अधिकारीगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्लाटून में पहली बार सैनिक स्कूल का प्लाटून भी शामिल हुआ। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम जिला पुलिस बल, दूसरे में विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल मंदसौर, दूसरे में एनसीसी शाऊ मावि क्रमांक 2 तथा तीसरे में एनसीसी सेंट थॉमस को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार जल निगम व पीएचई विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार उद्यानिकी विभाग को दिया गया। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कार कबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी, दूसरा सेंट थॉमस स्कूल को दिया गया। इसके साथ ही दलोदा पब्लिक स्कूल द्वारा पिटी प्रदर्शन किया गया। साई पब्लिक स्कूल दलौदा द्वारा मलखंब की प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी को उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने 21 हजार रुपये प्रदान किए। सेंट थॉमस स्कूल, दलोद पब्लिक स्कूल, श्री साई पब्लिक स्कूल को 11-11 हजार रुपये प्रदान किए। उप-मुख्यमंत्री देवड़ा ने लोकतंत्र सेनानी गोपाल पटवा, सुरेंद्र राठौर, नारायण चौहान, कांतिलाल रुनवाल का सम्मान किया। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन के दौरान महिला कर्मियों के द्वारा मतगणना कार्य करवाने पर सभी महिला कर्मचारियों के साथ में फोटोग्राफी भी की गई।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने सभी महिला कर्मियों को शुभकामनाएं भी प्रदान की। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्त में राष्ट्रगान के पश्चात समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन जेके जैन द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जनसंपर्क विभाग द्वारा कॉलेज ग्राउंड में लगाई गई भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को दर्शाते हुए प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी नया भारत नया विधान पर आधारित थी, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।

Share:

इजरायल-हमास युद्ध के बीच इंटरनेशनल कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, इजरायल को दिया ये आदेश

Fri Jan 26 , 2024
नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel and Hamas war) के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. वर्ल्ड कोर्ट (world court) ने इजरायल से कहा है कि वह गाजापट्टी (Gaza Strip) में अपने हमले में हुई मौतों और नुकसान का पूरा हवाला दें और किसी भी तरह की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved