img-fluid

पानबिहार में गणतंत्र दिवस शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में उत्साह से मनाया

January 29, 2023

  • नगर के मुख्य मार्ग से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली

पानबिहार। 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व नगर के शासकीय-अद्र्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के साथ प्राइवेट स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये। सरकारी भवनों पर सरकारी भवनों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्युत सज्जा की गई थी। यहां का मुख्य समारोह मंडी परिसर में आयोजित किया गया। ठंड और कोहरे के बीच सभी स्कूलों के बच्चों का सामूहिक समारोह हुआ। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। बच्चों ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हयातउद्दीन कुरेशी करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता सरपंच श्रीमती रामकुंवरबाई राठौड़ ने ग्राम पंचायत प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस मौके पर स्कूली बालिकाओं ने भारतीय मौलिक अधिकार, धार्मिक मौलिक समानता, शिक्षा का अधिकार एवं झांसी की रानी नाटक, बेटी बचाओ के ऊपर नाटक का मंचन की प्रस्तुति दी। ग्राम पंचायत द्वारा पुष्पमाला से अतिथियों का स्वागत किया गया।


समारोह में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह राठौर, प्राचार्य सेवा मैडम, माधुरी शर्मा, मदन काशी उपसरपंच, रामगोपाल जाधव, डॉ. आर.एस. गोहिल, विनोद विश्वकर्मा, अयाजउद्दीन कुरैशी, रमेश सरगरा,,रामलाल प्रजापत दिनेश पुष्पद प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह राठौड़ एवं समारोह का आभार व्यक्त रवि कुमार पंड्या ने माना। इसी तरह टप्पा तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार सपना शर्मा, पुलिस चौकी में प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. राहुल राठौर, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में वार्डन आशा चौहान, पशु चिकित्सालय डॉ. आशीष गोडानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सेहबा रिजवी तथा इसी तरह क्षेत्र के सभी गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए व सरपंचों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मिठाई वितरण की।

Share:

वीर नारी एवं पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

Sun Jan 29 , 2023
गंजबासौदा। वीर नारी एवं पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के तत्वाधान में 26 जनवरी की संध्या पर राष्ट्र्रीय गीतों एवं नृत्यो का कार्यक्रम दादजी प्लाजा में आयोजित हुआ। जिसमें रंगारंग राष्ट्र्रीय गीतों एवं नृत्य की प्रस्त़ुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्र्रीय गीत के साथ शुभारंभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved