• img-fluid

    पूरे अंचल में मना गणतंत्र दिवस, उल्लास दिखा

  • January 27, 2022

    नागदा। शहर में गणतंत्र दिवस देश प्रेम की भावनाओं से ओत प्रोत होकर हर्षोल्लास के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा मनाया गया। इस दौरान कोरोना की गाईड लाईन का ध्यान रखा गया। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सी.एम. अतुल के नेतृत्व में 73वें गणतंत्र दिवस पर पं. दीनदयाल चौक पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सज्जन सिंह शेखावत, राजेश धाकड़, अशोक मावर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, गोपाल यादव, तेजबहादुर सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत ने सम्बोधित किया। भाजपा युवा नेता भवानीसिंह देवड़ा के नेतृत्व में पैदल तिरंगा यात्रा नागदा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गणतंत्र दिवस मनाया।


    स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम में बच्चों को ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल मोड में शामिल कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी प्रकार शहर के विभिन्न चौक चौराहों, न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, सीएसपी कार्यालय, थाना परिसर मण्डी, बिरलाग्राम, नगर पालिका, कृषि उपज मंडी प्रागंण, आजाद चौक, किरण टॅाकिज चौराहा, बस स्टैण्ड, औद्योगिक क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

    प्रभारी मंत्री ने मारू को किया सम्मानित
    गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्नेह संस्था के संस्थापक पंकज मारू को प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने जिलाधीश आशीष सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सम्मानित किया। लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष अजय गरवाल ने बताया कि मारू का चयन कोरोना की दूसरी लहर में तत्कालीन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और राज्यपाल डॉ.थावरचंद गेहलोत के निर्देश पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सीएसआर योजना के तहत नागदा के बीमा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, खाचरौद के शासकीय अस्पताल में आईसीयू, डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, बायपेप मशीन, फ्लोमीटर तथा अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरण की त्वरित व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें टीकाकरण पर राशन किट वितरण करने एवं राष्ट्रीय न्यास के तहत समूर्ण देश के बौद्धिक दिव्यांगजनों को कोविड के समय गृह आधारित शिक्षण अधिगम किट वितरित करने हेतु किया गया।

    Share:

    मुझे विधायक परेशान कर रहा है : दिनेश जैन बोस

    Thu Jan 27 , 2022
    उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बोस को पिछले दिनों अवैध उत्खनन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दो दिन पहले उन्होंने जमानत पर छूटकर पत्रकार वार्ता ली और मामले में सफाई दी तथा महिदपुर के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता में दिनेश जैन ने बताया कि उन पर 2014 में अवैध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved