img-fluid

Republic Day: सुरक्षा में सेंध, कर्तव्य पथ पर VIP एंक्लोजर में चाकू लेकर पहुंचा फौजी

January 24, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। संसद भवन (Like Parliament House) की तरह गणतंत्र दिवस (Republic Day) की सुरक्षा में सेंध (security breached) का बड़ा मामला आया है। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के लिए बने वीआईपी एंक्लोजर (VIP enclosure) में एक फौजी चाकू (soldier entered with knife) लेकर घुस गया। इससे दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी फौजी को तुरंत पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी फौजी से दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और खुफिया विभाग ने संयुक्त रूप से पूछताछ की गई थी। देर शाम तक आरोपी फौजी से पूछताछ की जा रही थी।


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्तव्य पथ पर वीआईपी की बैठकों के लिए बनाए गए एंक्लोजर में एक फौजी मंगलवार दोपहर को संदिग्ध हालात में बैठा हुआ था। दिल्ली पुलिस अधिकारियों की उस पर नजर पड़ी तो आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर फौजी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया। हालांकि देर शाम तक चल रही संयुक्त रूप से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि फौजी किसी गलत उद्देश्य से चाकू नहीं लेकर आया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला की देखरेख में पुलिसकर्मी हमेशा चुस्त रहते हैं। पुलिस उपायुक्त खुद गश्त करते हैं। इसी का नतीजा है कि फौजी को तुरंत पकड़ लिया गया। फौजी की जगह कोई और संदिग्ध हो सकता था। इससे पहले वहां काम रही कंपनी का एक कर्मचारी अपना वायरलैस सैट कर्तव्य पथ पर भूल गया था। इससे भी दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।

Share:

West Bengal: ED की टीम अब CRPF की 24 गाड़ियों के साथ फिर पहुंची TMC नेता के घर

Wed Jan 24 , 2024
कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राशन घोटाले (Ration scam) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) की टीम एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress.-TMC) नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh.) के घर पर पहुची हैं. यह वही TMC नेता हैं, जिनके घर 5 जनवरी को पहुंची ED की टीम पर भीड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved