इंदौर। देश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए दुनिया के प्रमुख देश भारतीय पर्यटकों को अपने यहां बुलाना चाहते हैं। इसे लेकर ही आज से शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। इसमें यूके, साउथ अफ्रीका और इस्ट यूरोप के देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ये प्रतिनिधि इंदौर सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ट्रेवल एजेंट्स को अपने देशों तक पर्यटकों के आने और वहां घूमने के प्रमुख स्थानों की जानकारी देंगे।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के एमपी-सीजी चैप्टर के साथ मिलकर होने जा रहे इस कार्यक्रम को देश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की प्रमुख कंपनी ग्लोबल पेनोरोमा शोकेस (जीपीएस) आयोजित कर रही है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इस आयोजन का उद्घाटन सांसद शंकर लालवानी करेंगे। आयोजन में यूके, साउथ अफ्रीका और यूरोप के देशों के प्रतिनिधि ट्रेवल एजेंट्स को बताएंगे कि वे कैसे पर्यटकों के लिए यात्रा को बेहतर बनाएं। अंतरराष्ट्रीय एयर लाइंस के साथ कैसे संपर्क में रहें। इस दौरान एजेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।
इसके साथ ही टूरिज्म इंडस्ट्री में टैक्स कलेक्शन से लेकर जीएसटी को लेकर भी एक्सपर्ट विस्तृत जानकारी देंगे। कल इस इवेंट में एजेंट्स उक्त देशों के प्रतिनिधियों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीधी चर्चा करेंगे। जादौन ने बताया कि अब तक जीपीएस देश के महानगरों में ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता था, लेकिन सेंट्रल इंडिया में बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को देखते हुए इसके डायरेक्टर हरमनदीप सिंह आनंद ने एसोसिएशन के आग्रह पर पहली बार इंदौर में इस कार्यक्रम को आयोजित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved