कांग्रेस-भाजपा से ज्यादा अन्य दलों के प्रतिनिधियों के मिले आवेदन
85 वार्ड पार्षदों के अलावा 19 महापौर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने बढ़ाईं दिक्कतें
इंदौर। नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में कल सुबह होने वाली मतगणना (counting of votes) की तैयारियां अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी कर ली है। 85 वार्ड पार्षदों के अलावा 19 महापौर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि यानी मतगणना एजेंट मौजूद रहेंगे, जिन्हें परिचय-पत्र बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने उपलब्ध कराए हैं। 105 टेबलों पर मतगणना होना है और हर एक टेबल पर 17 से 18 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 85 वार्ड पार्षदों के एक-एक प्रतिनिधियों के अलावा सबसे अधिक आवेदन महापौर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के मिले हैं। कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के 1100 से अधिक प्रतिनिधि रहेंगे।
बारिश के मद्देनजर भी स्टेडियम में विशेष व्यवस्थाएं करनी पड़ी हैं। 6 हॉल में मतगणना होगी, जहां पर बारिश का पानी खलल न डाले, उसके पूरे प्रबंध किए गए हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने स्टेडियम में होने वाली मतगणना की तैयारियों को आज सुबह अंतिम रूप दिया। 32 राउंड में मतगणना होगी। सुबह स्ट्रॉन्ग रूम खोलने के बाद 9 बजे से डाक मतपत्रों की गणना पहले शुरू होगी। इसके बाद साढ़े 9 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से भी गिनती शुरू हो जाएगी। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक 85 वार्ड पार्षदों के अलावा 19 महापौर पद के भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लिहाजा उनके भी प्रतिनिधियों के जो आवेदन मिले उसके मुताबिक परिचय-पत्र बनाए गए हैं। चूंकि महापौर पद के प्रत्याशी अधिक हैं। लिहाजा 1100 से अधिक आवेदन उनके गणना एजेंटों के प्राप्त हुए हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा और पार्किंग का प्लान भी यातायात विभाग ने तैयार कर दिया है। अधिकारियों-राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, काउंटिंग एजेंट और मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved