img-fluid

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकनपत्र लेने पहुंचे शशि थरूर के प्रतिनिधि

September 24, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए (For the Post of Congress President) वरिष्ठ नेता (Senior Leader) शशि थरूर के अधिकृत प्रतिनिधि (Authorized Representative of Shashi Tharoor) नामांकन पत्र लेने के लिए (To Collect Nomination Papers) कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण दफ्तर (Congress’s Central Election Authority Office) पहुंचे (Arrived) । जानकारी के अनुसार, शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपने रिक्वेस्ट लेटर में नामांकन पत्र के पांच सेट देने की मांग भी की है।


कांग्रेस नेता शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम इस चुनाव में सबसे आगे चल रहा है, जिनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि गांधी परिवार इस चुनाव में खड़ा नहीं हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तक जहां दो नाम सामने आ रहे रहे थे, वहीं दो अन्य कांग्रेस नेता भी नामांकन पत्र लेने पहुंचे हैं और दोनों का दावा है कि उनके पास 10 प्रस्तावक हैं। इनमें पहला उत्तरप्रदेश के संभल से आए विनोद साथी हैं और दूसरे हिमाचल के मंडी से आए लक्ष्मीकांत शर्मा हैं, हालांकि इन्हें नामांकन पत्र अभी तक नहीं दिया गया है।

दरअसल, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब आज से पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 सितंबर तक चलेगी। यानी जो भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, वह पर्चा दाखिल कर सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख करेगा। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। वोटिंग तभी होगी, जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। अगर एक मात्र प्रत्याशी होगा है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा।

Share:

छेड़खानी करने वालों ने बुलडोजर देखकर थाने में किया सरेंडर

Sat Sep 24 , 2022
प्रयागाराज में मंगेतर के सामने लड़की से छेड़खानी कर बनाया था वीडियो प्रयागराज। यहां मंगेतर (fiancée) के सामने लड़की (Girl) से छेड़खानी (molesting) कर वीडियो (Video) बनाने वाले आरोपी (Accused) कल तक जहां अकड़ (arrogance)  दिखा रहे थे। वे शनिवार को गिड़गिड़ाते (pleading) और पनाह मांगते (seeking shelter) हुए नजर आए। घर पर बुलडोजर (Buildozer) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved