• img-fluid

    RT-PCR टेस्ट में भी नहीं आ रहा पकड़ में, आ रही निगेटिव रिपोर्ट

  • April 13, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस(Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) के कहर से हाहाकार मचा है. इस बीच एक और परेशान करने वाली बात सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 (Covid-19) का नया वैरिएंट (New Variant) पहले से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक होने के साथ ही गुप्त होता जा रहा है. दरअसल, सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें मरीज में कोरोना संक्रमित(Corona Positive) होने के कई विशिष्ट लक्षण हैं, लेकिन दो-तीन बार आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कराने के बाद भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. कोरोना का संक्रमण है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए RT-PCR टेस्ट को अब तक सबसे बेहतर माना जाता रहा है, लेकिन इस रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है.



    एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आशीष चौधरी ने कहा, ‘हमें पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मरीज़ मिले हैं. उन्हें बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और फेफड़ों में संक्रमण था. सीटी स्कैन कराने पर उनके फेफड़ों में हल्के भूरे रंग के पैच दिखाई दिए. इसे मेडिकल भाषा में पैची ग्राउंड ग्लास अपासिटी (patchy ground glass opacity) कहा जाता है. ये कोविड -19 का एक विशिष्ट लक्षण है.’

    उन्होंने कहा कि पीड़ित ब्रोंकोएलेवोलर लैवेज (बीएएल) से पीड़ित हैं, जो एक डायग्नोस्टिक टेक्निक है. इसमें संक्रमित के मुंह या नाक के माध्यम से फेफड़ों में एक लिक्विड दिया जाता है, जो अंदर जाकर द्रव का परीक्षण करता है. इसी से विश्लेषण की पुष्टि होती है. डॉ. चौधरी ने कहा, ‘ऐसे सभी व्यक्ति जिनका आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव थी, उन सभी का लैवेज टेस्ट किया गया. इस टेस्ट में ये सभी कोरोना लक्षण में पॉजिटिव पाए गए.’

    इससे क्या नुकसान हो सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाईलरी साइंसेज में मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. प्रतिभा काले कहती हैं, ‘यह संभव है कि इन रोगियों में वायरस ने नाक या गले के गुहा को नुकसान नहीं पहुंचाया है, क्योंकि इन दवाओं से लिया गया स्वैब सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आया.’ वह आगे कहती हैं, ‘संभव है कि वायरस ने खुद को एसीई रिसेप्टर्स से कनेक्ट कर लिया है. ये एक प्रोटीन हो, जो फेफड़ों के भीतर कई कोशिका किस्मों के रूप में होता है. इसलिए जब यहां से सैंपल लिए गए, तो उसमें कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई.’

    सर गंगा राम अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन डिवीजन के सीनियर मार्केटिंग कंसल्टेंट डॉ. अरूप बसु ने कहा कि इस समय कोरोना से पीड़ित मरीजों में नथुने से काम करना, आंखों में जलन और इंफेक्शन जैसे लक्षण देखे गए हैं, जो पहले नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘कई रोगियों को खांसी या सांस लेने में तकलीफ नहीं होती है और उनके फेफड़ों का सीटी स्कैन भी नॉर्मल आता है. हालांकि, उन्हें लगातार आठ से नौ दिनों तक तेज बुखार होता है, अगर ऐसा हो तो मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए.’

    Share:

    किचन में घुसते ही चीखें Karan Johar, देखें Kareena ने शेयर ये वीडियो

    Tue Apr 13 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स जब किचन में जाते हैं तो खाना कैसा बनता है और उनका किचन के बर्तनों से पाला पड़ने पर होता है कैसा हाल, ये सब जल्द ही एक कुकरी शो ‘स्टार वर्सेज फूड’ (Star vs food) में नजर आने वाला है. शो का प्रोमो वीडियो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved