img-fluid

रिपोर्ट में खुलासा: चीनी हैकरों ने लद्दाख के पास बिजली केंद्रों को निशाना बनाया

April 07, 2022

नई दिल्ली । चीनी राज्य-प्रायोजित हैकरों (Chinese state-sponsored hackers) ने हाल के महीनों में लद्दाख के पास भारतीय बिजली वितरण केंद्रों (Indian electricity distribution centers) को निशाना बनाया, निजी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर (Firm Recorded Future) की एक रिपोर्ट में बुधवार को इस बात का खुलासा किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के महीनों में हमने कम से कम सात इंडियन स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDCs) के संभावित नेटवर्क को टारगेट करते हुए घुसपैठ की संभावना देखी ये ग्रिड नियंत्रण और बिजली के फैलाव के लिए वास्तविक समय के संचालन के लिए जिम्मेदार हैं।



बता दें कि पिछले 18 महीनों में भारत में स्टेट एंड रिजनल लोड डिस्पैच सेंटरों को पहले RedEcho ने टारगेट किया। अब हाल ही में TAG-38 इस तरीके की गतिविधि में शामिल है. रिपोर्टके अनुसार, ये सब भारत के अंदर कुछ चुनिंदा चीन के प्रायोजित हैकरों के लिए लंबे समय के रणनीति का हिस्सा हो सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन से जुड़े कुछ ऐसे ग्रुप इस तरीके की हरकत के माध्यम से खुफिया जानकारी जुटाने के अवसरों की तलाश में रहते हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारत आए चीन के विदेश मंत्री ने हाल ही में लद्दाख तनाव (Ladakh standoff) और यूक्रेन (Ukraine) विवाद के भूराजनैतिक परिणामों पर चर्चा की. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की भी अपने चीनी समकक्ष वांग यी (Wang Yi) से मुलाकात हुई। दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बात हुई। कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें लद्दाख में बाकी बचे इलाकों में डिस्एंगेजमेंट (disengagement) पूरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य स्वरूप देने के लिए बाकी बचे काम खत्म करने पर जोर दिया गया।

Share:

इन खराब आदतों से जल्‍द बना लें दूरी, वरना चपेट में ले लेंगी ये खतरनाक बीमारियां

Thu Apr 7 , 2022
नई दिल्‍ली. हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे (world health day) मनाया जाता है, ताकि सभी लोगों को हेल्दी रहने का मैसेज दिया जा सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिकतर बीमारियों के पीछे हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल होती है. हमारी खराब आदतें मोटापा, डायबिटीज (diabetes) जैसी कई लाइफस्टाइल डिजीज का कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved