आईएसआई और अलकायदा से थे संबंध
कोच्चि। खुलासा कोच्चि की अदालत में पेश एनआईए की जांच रिपोर्ट (NIA investigation report) में बताया गया कि पीएफआई (PFI) देश में एक खूंखार आतंकी संगठन बन गया था, जिसका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से संबंध था।
प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सहित उसके सहयोगी संगठन के देशभर में फैले ठिकानों पर छापेमारी के बाद ग्रुप के कई सदस्यों का लिंक आतंकी संगठनों से मिला था। अब एनआईए ने कहा कि पीएफआई देश में एक खूंखार आतंकी संगठन बन गया था और इसके निशाने पर संघ व हिन्दुवादी दलों के बड़े नेता थे। इतना ही नहीं इस आतंकी संगठन का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से था, जिनके इशारे पर यह देशभर में हिंसा की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था। इस दौरान एनआईए द्वारा अदालत से संगठन पर बैन लगाने के बाद गिरफ्तार किए गए पीएफआई नेताओं के खिलाफ जांच के लिए समय मांगने पर अदालत ने और 90 दिनों का समय दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved