img-fluid

हनी ट्रेप मामले में आज रिपोर्ट की बारी

July 27, 2020


दूसरी बार हो चुका ओआईसी का तबादला
इंदौर। हनी ट्रेप के मामले में एसआईटी को आज हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश करना है, वह करती है या नहीं? यह सुनवाई के बाद ही पता चलेंगा।
सूत्रों के अनुसार हाईकोर्ट में आज जस्टिस एससी शर्मा की डिवीजन बेंच में आज इस मामले में गठित एसआईटी से अभी तक की गई कार्रवाई एवं जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की हुई है। एसआईटी करीब आठ माह बाद भी इस मामले में जांच रिपोर्ट नहीं दे रही है क्योंकि ट्रेप के इलेक्ट्रानिक डाटा हैदराबाद स्थित लेबारेटरी में जांच के लिए गए हुए है। जबकि याचिकाकर्ता मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते रहे है वे संपूर्ण मामले की सीबीआई से जांच चाहते है। गौरतलब है कि इस मामले में नियुक्त ओआईसी एसपी अवधेश गोस्वामी का पहले इंदौर में ही दूसरी जगह तबादला किया गया था, इसके बाद टीकमगढ़ किया गया था हालांकि टीकमगढ़ वाला तबादला आदेश बाद में निरस्त कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने पूर्व में ही मामले से संबंधित अधिकारियों के बिना उसकी इजाजत के तबादला करने पर रोक लगाई हुई है।

Share:

लॉकडाउन का उल्लंघन करते 132 पकड़ाए

Mon Jul 27 , 2020
अफसरों ने वसूला 48 हजार का जुर्माना इंदौर। रविवार को लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 132 लोग पकड़ाए, जिनसे 48 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा एवं तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम देपालपुर शहर सहित बेटमा व गौतमपुरा के मुख्य चौराहों पर चैकिंग कर रही थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved