इंदौर। त्योहारों पर मिलावटी और घटिया क्वालिटी के खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता-अफसर अब सरकारी व्यवस्था से ही परेशान हैं। दिवाली के पहले शुरू हुए विशेष अभियान के तहत पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर हजारों फूड सैंपल लिए गए थे। लेकिन अक्टूबर से लिए गए इन सैंपलों की रिपोर्ट दो माह बाद अब तक भी नहीं आई है। सरकारी लैब पर काम के दबाव के चलते अब शासन ने सैंपलों को निजी लैब में जांच के लिए भेजा है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रिपोर्ट्स जल्द ही आ जाएंगी।
प्रदेश में खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा लगातार खाने-पीने की चीजों का सैंपल लेकर भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाता है। आमतौर पर यहां से 14 दिनों में रिपोर्ट आ जाती है और रिपोर्ट के आधार पर कोई गलती पाई जाने पर दोषियों पर कार्रवाई शुरू की जाती है। जुर्माने से लेकर कोर्ट में प्रकरण तक प्रस्तुत किए जाते हैं, जिसमें दोषियों को सजा से लेकर रासुका तक की कार्रवाई की जाती है। साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर खाने-पीने की चीजों खासतौर पर मिठाइयों और नमकीन की मांग काफी बढ़ जाती है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घटिया क्वालिटी का सामान भी बेचने लगते हैं। इन्हीं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा दिवाली से पहले ही अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश में विशेष जांच अभियान चलाया था। इस दौरान खाद्य सामग्रियों के जो सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, दो माह बाद भी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसके कारण मिलावटखोर भी खुलेआम काम कर रहे हैं।
इंदौर से भेजे 600 सैंपल अटके, कार्रवाई भी प्रभावित
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान इंदौर से अक्टूबर से दिवाली के बीच 600 से ज्यादा सैंपलों को लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। अब तक इनकी रिपोर्ट्स नहीं आई है, जिसके कारण आगे की कार्रवाई रुकी हुई है। इसके लिए कई बार भोपाल ऑफिस भी संपर्क किया जा चुका है।
इंदौर, भोपाल और जबलपुर की निजी लैब में भेजे सैंपल
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में शासन की एक ही लैब है, जो भोपाल में स्थित है। पूरे प्रदेश से हजारों सैंपल जांच के लिए यहां भेजे गए थे। यहां सीमित संसाधन और स्टाफ होने के कारण बड़ी संख्या में सैंपल पहुंच जाने से व्यवस्था बिगड़ गई है। यहां काम के दबाव को कम करने और जल्दी रिपोर्ट्स जारी करवाने के लिए शासन ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर के अधिकृत तीन अलग-अलग निजी लैब में सैंपलों को भेजा है। कहा जा रहा है कि यहां से जल्द ही रिपोर्ट्स आना शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved