– दो सदस्यों के बाद अब दो और सदस्य पॉजिटिव निकले, कुल 46 सदस्यों की कराई थी जांच
इन्दौर। भाजपा और कांग्रेस से जुड़े शहर के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में कोरोना की आमद के बाद पूरे परिवार के सदस्यों की जांच करवाई गई, जिनमें से 44 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें विधायक संजय शुक्ला भी शामिल हैं।
दो दिन पहले इसी परिवार में दो युवाओं के कोरोना संक्रमित होने से दहशत फैल गई थी। चूंकि शुक्ला परिवार सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहता है, इसलिए यह पता नहीं चल पाया कि परिवार में कोरोना कहां से आया। इसके बाद परिवार के 46 सदस्यों की जांच करवाई गई थी। पूरा परिवार बाणगंगा में एक ही स्थान पर रहता है, इसलिए डर था कि परिवार के अन्य लोग एक-दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित तो नहीं हो गए। शनिवार को परिवार के सभी सदस्यों के सैम्पल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट कल देर रात आई। रिपोर्ट में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक भाजपा नेता का बेटा और उनकी भाभी शामिल हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला सहित 44 सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली। बाकी सदस्यों को होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग पता लगा रहा है कि संक्रमित सदस्य किस-किसके संपर्क में आए, ताकि उनके सैम्पल लिए जा सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved