• img-fluid

    रिपोर्ट में दावा : तालिबान भारत के खिलाफ पाकिस्तान को कर रहा हथियारों की तस्करी

  • April 15, 2022

    काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) ने दावा किया है कि वह हथियारों का इस्तेमाल आतंकवाद (use of weapons terrorism) के लिए नहीं करेगा लेकिन इसके विपरीत वह पाकिस्तान को हथियारों (use of weapons terrorism) की तस्करी कर रहा है।
    एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान पर पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने का आरोप लग रहा है। हथियारों का बाजार फल-फूल रहा है और जिन हथियारों की तस्करी की जा रही है, उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमा पार झड़पों में किया जा सकता है। हालांकि तालिबान लगातार इस बात पर जोर देता आया है कि वो एक बेहतर तालिबान है और हथियार आतंकियों के हाथों तक न पहुंचे, इसके लिए जरूरी कदम उठा रहा है। इनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमापार झड़पों में किए जाने का खतरा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के हथियार डीलर्स तालिबान के लड़ाकों के ये हथियार खरीदकर पाक-अफगानिस्तान सीमा पर खुलेआम दुकानों पर बेच रहे हैं।



    कनाडा आधारित थिंकटैंक इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (IFFRAS) की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए उचित सुरक्षा जांच का दावा कर रहा है। लेकिन हथियारों का बाजार फल-फूल रहा है।
    रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अंतत: इन हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमापार से होने वाली झड़पों में किया जा सकता है। दरअसल, 2021 में अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अमेरिका के कई सारे हथियार वहीं छूट गए थे। इन्हें काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अपने नियंत्रण में ले लिया। बाद में हथियार डीलरों ने इन्हें पाकिस्तान पहुंचाना शुरू कर दिया।
    कनाडा आधारित थिंकटैंक इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (IFFRAS) की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के रास्ते ही अफगानिस्तान से ड्रग्स भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाए जाते हैं। दोनों देशों की करीब 2400 किलोमीटर की सीमा मिलती है, जहां से मादक पदार्थों की तस्करी खैबर पख्तूनख्वा को की जाती है। यहां से इन्हें लाहौर और फैसलाबाद ले जाया जाता है। इसके बाद इनकी बड़ी खेपें ग्वादर और कराची के रास्ते दक्षिण एशिया के बाजार में पहुंचाई जाती हैं, हालांकि अफगानिस्तान से हथियारों की खेप पाकिस्तान में बड़ी तेजी से पहुंच रही है जिसका इस्तेमाल अंतत: भारत के खिलाफ होने की आशंका है, लेकिन इसका खामियाजा पाकिस्तान को भी भुगतना पड़ेगा। दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर आतंकवाद को पनाह दी है और यही आतंकवाद उसके गले की हड्डी भी बना हुआ है। ये हथियार पाक के बुरे आतंकवादियों के हाथ भी लग रहे हैं जिनका इस्तेमाल पाक के खिलाफ होगा।
    पाक के रास्ते ड्रग्स भी सप्लाई कर रहा अफगानिस्तान
    पाकिस्तान के रास्ते ही अफगानिस्तान से ड्रग्स भी इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाए जाते हैं। पाक और अफगानिस्तान की करीब 2400 किलोमीटर की सीमा मिलती है, जहां से ड्रग्स को खैबर पख्तूनख्वा पहुंचाया जाता है। यहां से ड्रग्स लाहौर और फैसलाबाद ले जाई जाती है। इसके बाद इनकी बड़ी खेपें कराची के रास्ते साउथ एशिया के मार्केट में पहुंचती हैं।

    Share:

    रणबीर-आलिया ने शादी में चटकीले रंग छोड़ पहना माइल्ड कलर, सब्यासाची ने किया डिजाइन

    Fri Apr 15 , 2022
    मुंबई । रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब पति-पत्नी (husband wife) हो गए हैं. 14 अप्रैल को दोनों ने अपने परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्तों के सामने एक-दूसरे का हाथ खामकर 7 जन्मों तक साथ जीने-मरने का वादा किया. शादी (wedding) में दोनों ने कैसे आउटफिट्स और ज्वैलरी पहनी थी, ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved