• img-fluid

    Report: चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना का अफ्रीकी देशों पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

  • May 22, 2023

    बीजिंग (Beijing)। बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (belt and road initiative) चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना (China’s ambitious project) है। इसको लेकर केन्या स्थित मीडिया कंपनी कैपिटल न्यूज ने कहा कि चीन बार-बार यह दावा करता है कि बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत बीजिंग की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (Beijing’s infrastructure projects) से अफ्रीका को लाभ (benefit to africa) हुआ है लेकिन उनके प्रतिकूल प्रभाव (Adverse effect) देश के पर्यावरण (environmental) के साथ-साथ अर्थव्यवस्था (economy) पर भी देखे जा सकते हैं।


    बीआरआई बीजिंग द्वारा किए गए ये महत्वपूर्ण निवेश एक ऐसा तरीका है जिससे चीन ने कई देशों में तेजी से स्थापित किया है। आगे रिपोर्ट में बताया कि चीन के अनुसार, अफ्रीकी देशों को बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव द्वारा वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से बहुत लाभ हुआ है। 2021 की शुरुआत में, चीन ने140 देशों ने 200 से अधिक बीआरआई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जो चीनी उद्यमों के लिए ढांचे के रूप में काम करते थे जैसे बंदरगाहों, रेलवे, बिजली संयंत्रों और दूरसंचार नेटवर्क आदि।

    चीन बाआरआई परियोजना की सफलता के कितने भी दावे कर लें लेकिन चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजना कई तरह के विवादों में घिरी हुई। इस पर घोटाले, भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं कई विशेषज्ञ मानते हैं कि यह केवल चीन का कमजोर देशों को अपने कर्जजाल मे फांसने का उपकरण भर है जिसमें कर्जों की शर्तें पूरी कर पाना लगभग असंभव है। एक नए अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि इस कार्यक्रम में शामिल देशों को कर्ज बहुत ज्यादा हो गया है।

    Share:

    Pakistan: इमरान खान को गिरफ्तारी का डर, बोले-कल कोर्ट जाते वक्त हो सकते हैं गिरफ्तार

    Mon May 22 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) (Pakistan Tehreek-e-Insaf – PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि इस हफ्ते मंगलवार को जब वह अल कादिर ट्रस्ट मामले (Al Qadir Trust Affairs) की जांच में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की अदालत (islamabad […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved