नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के बाद मोबाइल फोन पर बात (talking on mobile) करना महंगा हो जाएगा, क्योंकि दूरसंचार कंपनियां (telecommunication companies) टैरिफ में 15-17 फीसदी तक बढ़ोतरी (Tariff increase by 15-17 percent) कर सकती हैं। इसका सबसे अधिक फायदा एयरटेल (Airtel) को होगा। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक होंगे। चार जून को परिणाम आएगा।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक रिपोर्ट में कहा, दूरसंचार उद्योग ने टैरिफ में अंतिम बढ़ोतरी दिसंबर, 2021 में 20 फीसदी तक की थी। दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल की मौजूदा प्रति ग्राहक कमाई 208 रुपये है। 2026-27 के अंत तक यह 286 रुपये तक पहुंच सकती है। एयरटेल के ग्राहकों की संख्या सालाना दो फीसदी बढ़ सकती है। उद्योग की वृद्धि एक फीसदी है।
117 रुपये हो जाएगा 100 रुपये का रिचार्ज
अगर अभी आप कोई रिचार्ज 100 रुपये का करा रहे हैं। जून के बाद इसी 100 के लिए आपको 117 रुपये देने होंगे। अगर आप 84 दिन का कोई 700 रुपये का प्लान रिचार्ज करा रहे हैं तो इसके लिए अब आपको 819 रुपये का भुगतान करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved