इन्दौर। वर्षोंे पहले राजबाड़ा की प्रतिकृति विमानतल के ठीक सामने लगी थी, जिसे अब हटाने की कार्रवाई निगम की टीम करेगी। प्रतिकृति वाले स्थान पर नई आकर्षक कलाकृतियां लगाई जाएंगी और इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को संवारने के काम शुरू होंगे।
विमानतल से लेकर कुछ हिस्सों में सडक़ चौड़ीकरण के कार्य होना है और उसी के चलते पिछले दो दिनो से रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने में जुटे हैं। आज सुबह नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, महेश शर्मा, पीसी जैन और कई अन्य अधिकारियों के साथ वहां निरीक्षण करने पहुंचीं और अधिकारियों से वहां होने वाले कार्यों को लेकर जानकारी मांगी।
सडक़ चौड़ीकरण में 40 से ज्यादा बाधाएं हैं, जिन्हें रहवासियों ने खुद हटाने पर सहमति दे दी है, वहीं दूसरी ओर फुटपाथों से लेकर विमानतल के ठीक सामने और खाली पड़े हिस्सों में रंग-बिरंगे पौधे लगाए जाएंगे और इसके साथ ही वहां आकर्षक रोशनी की जाएगी। विमानतल से लेकर एरोड्रम थाने और विद्याधाम तक के हिस्सों को भी संवारने की प्लानिंग अफसरों ने निगम कमिश्नर को बताई। उन्होंने कहा कि विमानतल के ठीक सामने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई राजबाड़ा की प्रतिकृति को हटाकर उसके स्थान पर नई आकर्षक कलाकृतियां लगाई जाएं, ताकि पूरा क्षेत्र बेहतर ढंग से सजाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने अफसरों से कहा कि सेंट्रल लाइट का काम जल्द से जल्द शुरू करा दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved