इंदौर। शहर में लगातार घटते कोरोना (corona )मरीजों (patients) के आंकड़ों ने पूरे शहर (city)को खोल दिया है। वहीं एक बड़ी राहत की बात है कि पिछले चार दिनों से अस्पताल (hospital) में भर्ती मरीजों (positive) की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव (positive) नहीं आ रही है। अस्पताल (hospital) और होम (home )आइसोलेशन (isolation )में रहने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अब 700 से कम हो गया है। वहीं संक्रमण दर भी 1 प्रतिशत से नीचे आ गई है।
जून माह इंदौर के लिए सुखद खबर लेकर आया और प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार गिरावट होने लगी। कल मात्र 828 नए लोगों में कोरोना का वायरस मिला है, जबकि कल 127 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और वे स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। इस तरह से इंदौर में संक्रमण दर घटकर आज 1 प्रतिशत से नीचे, यानी .81 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो अच्छा संकेत है। इसके आधार पर शहर में कुछ और गतिविधियों को छूट मिल सकती है। पिछली 8 जून तक इंदौर में अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने पर उनकी फिर से कोरोना जांच की जा रही थी। उसमें लगातार कई मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ रही थी, लेकिन पिछले चार दिनों से इनकी संख्या जीरो आ रही है। ये भी एक अच्छा संकेत है, लेकिन मौतों के आंकड़े में अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। कल भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 ही रही। पिछले कई दिनों से मौत की संख्या प्रतिदिन 2 ही आ रही है, जबकि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर में अब मात्र 695 लोग ही कोरोना से संक्रमित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved