प्रवासी भारतीय सम्मलेन और इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर करोड़ों के सौंदर्यीकरण कार्य भी मंजूर – एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट तक चमकेगी सडक़ें
इंदौर। लगातार बारिश के चलते शहरभर की सडक़ें उखड़ गई है। अभी त्योहारों के मद्देनजर निगम (Nagr Nigam) ने पेंचवर्क शुरू करवा दिया है। निगम बजट में लगभग 20 करोड़ (20 Crore) रुपए की राशि पेंचवर्क के लिए रखी गई है। उसी में से सडक़ों के गड्ढे भरवाए जा रहे हैं। वहीं जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और फिर इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) जैसे बड़े आयोजनों के मद्देनजर करोड़ों रुपए के सौंदर्यीकरण के काम भी निगम करवा रहा है, जिसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर बारिश के कारण गड्ढामय हुई सडक़ों की मरम्मत निगम के जनकार्य विभाग ने शुरू की है। प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि ईमल्शन डामर पेंचवर्क शहरभर में शुरू करवा दिया है। कल भी जेल रोड, सदर बाजार, परदेशीपुरा, विजय नगर, एलआईजी से पलासिया तक बीआरटीएस कारिडोर, बिजासन माता मंदिर, रेशम वाली गली, चंद्रभागा सहित शहर की विभिन्न क्षतिग्रस्त सडक़ों पर ये डामर पेंचवर्क शुरू हो गया है। इसके साथ ही आगामी बड़े त्यौहारों और फिर आयोजनों के मद्देनजर भी करोड़ों रुपए के सौंदर्यीकरण, फुटपाथ निर्माण से लेकर अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर बापट चौराहा और वहां से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक के हिस्से का भी सौंदर्यीकरण विशेष तौर पर होगा। पाथवे निर्माण सहित अन्य कार्य भी कराए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved